scorecardresearch

MRF: 11 रु से 92450 रु तक सफर, ये शेयर दे चुका है 8400 गुना तक रिटर्न; आगे 1 लाख तक जाएगा भाव!

MRF Stock Price in India: एमआरएफ ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से निवेशकों को करीब 8400 गुना यानी 84350 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

MRF Stock Price in India: एमआरएफ ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से निवेशकों को करीब 8400 गुना यानी 84350 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
MRF Stocks

MRF Stocks: एमआरएफ ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से निवेशकों को करीब 8400 गुना यानी 84350 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

MRF Stocks: कहते हैं कि शेयर बाजार ऐसी जगह है, जहां सही निवेश मिल जाए तो निवेशक कम समय में करोड़पति हो सकता है. बाजार में ऐसे कई करोड़पति शेयर हैं भी जिन्होंने ऐसा किया है. इसी में से एक शेयर है एमआरएफ. एमआरएफ ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से निवेशकों को करीब 8400 गुना यानी 84350 फीसदी तक रिटर्न दिया है. शेयर अप्रैल 1993 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था, जिस दिन यह 11 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी 2021 को यानी 27 साल के दौरान यह शेयर 92450 रुपये के भाव पर पहुंच गया. वहीं ब्रोकरेज हाउस आगे भी शेयर में ग्रोथ देख रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार आगे शेयर 104823 रुपये तक पहुंच सकता है.

27 साल का सफर

एमआरएफ का पूरा नाम मद्रास रबड़ फैक्ट्री (MRF) है. इसकी नींव 1946 में रखी गई थी. कंपनी का शेयर अप्रैल 1993 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. तब शेयर का भाव 11 रुपये था. आज एमआरएफ का स्टॉक शेयर बाजार का सबसे महंगा स्टॉक है. बीते हफ्ते शेयर का भाव 98500 रुपये के पार 98,599.95 रुपये तक चला गया था. सन 1962 में एमआरएफ ने टायर बनाना शुरू किया. सन 1964 में एमआरएफ टायर का अमेरिका को एक्सपोर्ट शुरू किया. इसके बाद सन 1973 में देश का पहला रेडियल टायर पेश किया. आज एमआरएफ का मार्केट कैप 38747 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी का करोबार

Advertisment

एमआरएफ के फाइनेंशियल की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर डबल से ज्यादा बढ़कर 520.54 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 241.32 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 4,641.6 करोड़ रहा है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4,075.75 करोड़ रुपये था. बोर्ड आफ डायरेक्टर ने शेयरधारकों को 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. कंननी बोर्ड ने एनसीडी के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी भी दे दी है.

आगे और बढ़ेगा शेयर का भाव

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार शेयर में अभी और ग्रोथ देखने को मिल सकती है. आनंद राठी ने शेयर के लिए 1,04,823 रुपये का लक्ष्य दिया है. ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा कि घरेलू बाजार में किसी शेयर का भाव 5 अंकों में पहुंचा है. एमआरएफ देश का सबसे महंगा शेयर है. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार FY21-23 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 18% CAGR ग्रोथ दिख सकती है. वहीं अर्निंग में 23 फीसदी ग्रोथ आ सकती है. ब्रोकरेज के अनुसार FY22 में कंपनी के प्रोडक्शन में मजबूत रिकवरी देखने को मिलेगी और ओवरआल ग्रोथ सालाना आधार पर 25 फीसदी रह सकती है.

(नोट: हमने यहां जानकारी कंपनी के शेयर के प्रदर्शन और ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर दी है. बाजार में जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Mrf