/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/QLzJGKnDO4rSBKT2K0I6.jpg)
MRF: मद्रास रबड़ फैक्ट्री (एमआरएफ) का शेयर देश का सबसे महंगा स्टॉक है.
Crorepati Stock: टायर बनाने वाली कंपनी मद्रास रबड़ फैक्ट्री (MRF) के शेयर ने आज यानी 13 जून के कारोबार में एक नया मुकाम हासिल कर लिया. आज इस शेयर का भाव पहली बार 1 लाख के पार निकलकर 100440 रुपये पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 98969 रुपये पर बंद हुआ था. यह देश का सबसे महंगा शेयर है. जब कंपनी बाजार में लिस्ट हुई थी तो शेयर प्राइस 11 रुपये था. अब इसने 11 रुपये से 1,00,439.95 रुपये तक का सफर तय किया है. लिस्टिंग पर इसमें अगर किसी ने निवेश किया होगा तो उसे अबतक 9130 गुना या करीब 912990 रिटर्न मिल चुका है. यानी यहां 1 लाख रुपये के 91.30 करोड़ बन चुके हैं.
शेयर के लिए 30 साल का सफर
एमआरएफ का पूरा नाम मद्रास रबड़ फैक्ट्री (MRF) है. इसकी नींव 1946 में रखी गई थी. कंपनी का शेयर अप्रैल 1993 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. तब शेयर का भाव 11 रुपये था. आज एमआरएफ का स्टॉक शेयर बाजार का सबसे महंगा स्टॉक है. आज शेयर का भाव 100440 रुपये तक चला गया. सन 1962 में एमआरएफ ने टायर बनाना शुरू किया. सन 1964 में एमआरएफ टायर का अमेरिका को एक्सपोर्ट शुरू किया. इसके बाद सन 1973 में देश का पहला रेडियल टायर पेश किया. आज एमआरएफ का मार्केट कैप 42300 करोड़ रुपये हो गया है.
1 लाख के बन गए 91.3 करोड़
MRF के शेयर ने निवेशकों को कराड़पति बनाया है. इस शेयर के लिस्टिंग के समय अगर किसी ने पैसा लगाकर इंतजार किया होगा तो उसे 9100 गुना से ज्यादा रिटर्न मिला है. अगर तब किसी ने 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसकी वैल्यू अब 91.3 करोड़ हो गई. बता देकं कि कंपनी का शेयर कभी भी स्प्लिट नहीं हुआ है.
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
MRF को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में 313.56 करोड़ का मुनाफा (PAT) हुआ था, जो सालाना आधार पर 86% अधिक है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 168.53 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का कंसो रेवेन्यू 5,841.7 करोड़ रहा जो सालाना आधार पर 10.12% ज्यादा है. एक साल पहले की सामन तिमाही में आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 5,304.8 करोड़ था. कंपनी की अदर इनकम सालाना आधार पर 66 करोड़ से बढ़कर 70 करोड़ हो गई. कुल इनकम सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 5912 करोड़ रुपये रही.