/financial-express-hindi/media/post_banners/0mfUJsoen4niXvWCQ0sy.jpg)
टायर बनाने वाली कंपनी मद्रास रबड़ फैक्ट्री (MRF) का शेयर देश का सबसे महंगा शेयर है.
Crorepati Stock: टायर बनाने वाली कंपनी मद्रास रबड़ फैक्ट्री (MRF) का शेयर देश का सबसे महंगा शेयर है. MRF का शेयर 94818 रुपये के भाव पर है. वहीं इसका 1 साल का हाई 9600 रुपये है. जब कंपनी बाजार में लिस्ट हुई थी तो शेयर प्राइस 11 रुपये था. अब इसने 11 रुपये से 94818 रुपये तक का सफर तय किया है. लिस्टिंग पर इसमें अगर किसी ने निवेश किया होगा तो उसे अबतक 8620 गुना रिटर्न मिल चुका है. यानी यहां 1 लाख रुपये के 86 करोड़ बन चुके हैं. MRF ने आज 8 नवंबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
कंपनी को 130 करोड़ का मुनाफा
MRF का सितंबर तिमाही में मुनाफा 32 फीसदी घटकर 130 करोड़ रुपये रहा है. टायर बनाने वाली कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 190 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, कंपनी की परिचालन आय दूसरी तिमाही में बढ़कर 5,826 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,908 करोड़ रुपये थी.
बीती तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी 21 फीसदी बढ़कर 5,730 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,741 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 3 रुपये प्रति शेयर (30 प्रतिशत) का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.
शेयर ने 8620 गुना दिया है रिटर्न
MRF की शुरूआत एक तरह से 1946 में हुई थी. लेकिन कंपनी का शेयर अप्रैल 1993 में बाजार में लिस्ट हुआ था. तब शेयर का भाव 11 रुपये था. आज MRF का स्टॉक 94818 रुपये पर है और कीमत के मामले में यह सबसे महंगा है. सन 1962 में एमआरएफ ने टायर बनाना शुरू किया. सन 1964 में एमआरएफ टायर का अमेरिका को एक्सपोर्ट शुरू किया. इसके बाद सन 1973 में देश का पहला रेडियल टायर पेश किया. आज एमआरएफ का मार्केट कैप 37000 करोड़ से ज्यादा है. शेयर में 1 महीने में 15 फीसदी और इस साल 29 फीसदी तेजी आई है. शेयर के लिए अबतक का रिकॉर्ड हाई 98,599.95 रुपये है.