/financial-express-hindi/media/post_banners/mWRS1aQopi15b9XAaJRQ.jpg)
IPO Market 2020: बिस्कुट और ब्रेड मेकिंग कंपनी मिस्टर बेक्टर्स फूड का आईपीओ आज यानी 15 दिसंबर को निवेश के लिए खुल रहा है.
IPO Market 2020: बर्गर किंग के बाद दिसंबर में अब एक और आईपीओ लॉन्च हो रहा है. बिस्कुट और ब्रेड मेकिंग कंपनी मिस्टर बेक्टर्स फूड का आईपीओ आज यानी 15 दिसंबर को निवेश के लिए खुल रहा है. आईपीओ के जरिए कंपनी का 540 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. मिस्टर बेक्टर्स फूड, बर्गर किंग और मैकडोनाल्ड को सप्लाई भी करती है. आईपीओ में 15 दिसंबर से 17 दिंबर तक पैसा लगाया जा सकता है. पिछले दिनों आईपीओ के बेहतर प्रदर्शन के बाद अगर आप इस इश्यू में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपको पवहले कुछ बातों पर गौर कर लेना चाहिए. जानते हैं कि मिस्टर बेक्टर्स के आईपीओ पर एक्सपर्ट क्या सलाह दे रहे हैं.
सैमको सिक्योरिटीज: सब्सक्राइब
सैमको सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट निराली शाह का कहना है कि निवेशक इसमें लिस्टिंग गेन का फायदा उठा सकते हैं. उनका कहना है कि मिस्टर बेक्टर्स फूड ‘इंग्लिश ओवन’ नाम से बेकरी प्रोडक्ट और ‘क्रेमिका’ नाम से कुकीज की बिक्री करती है. दोनों ब्रांड पॉपुलर हैं. नॉर्थ इंडिया में दोनों ही ब्रांड की अच्छी खासी हिस्सेदारी है. PVR, बर्गर किंग और मैकडोनाल्ड्स जैसे जाने माने ब्रांड में मिस्टर बेक्टर्स फूड सप्लाई करती है. कंपनी के रेवेन्यू में अच्छी खासी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट से भी है.
कंपनी वित्तीय रूप से भी मजबूत है. कंपनी का रेवेन्यू FY17-19 में 12 फीसदी CAGR से बढ़ा है. जबकि ब्रिटानिया का रेवेन्यू इस दौरान 10 फीसदी CAGR से बढ़ा है. मिस्टर बेक्टर्स का वैल्युएशन पियर्स कंपनियों की तुलना में अभी आकर्षक है. यह 53.9x-54.2x P/E के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. ब्रिटानिया 62.3x P/E के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. इसलिए यह सब्सक्रिप्सन के लिए अच्छा बेट दिख रहा है. लेकिन निवेशकों को इसमें रिस्क का भी ध्यान रखना चाहिए. कंपनी अपने बाजार के लिए नॉर्थ इंडिया पर ज्यादा निर्भर है. नॉर्थ इंडिया में कंपनी को कठिन प्रतियोगिता मिल रही है. अभी रूरल और सेमी अर्बन मार्केट में कंपनी की पहुंच नहीं है.
एंजेल ब्रोकिंग: सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग का कहना है कि अगले कुछ सालों में डोमेस्टिक बिस्कुट और बेकरी मार्केट के 9 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर इंस्टीट्यूशनल बिस्कुट और बेकरी मार्केट के इस दौरान 20 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में आगे मिस्टर बेक्टर्स को फायदा होगा. कंपनी का भारत में ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, प्रताप स्नैक्स जैसी कंपनियों से कॉम्पिटीशन है. हालांकि मिस्टर बेक्टर्स का वैल्युएशन आकर्षक है. आईपीओ की बात करें तो जिन निवेशकों का नजरिया लंबी अवधि का है, उन्हें सब्सक्राइब करने की सलाह है. वहीं लिस्टिंग गेन के लिए भी इसमें पैसा लगा सकते हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
रिटेल निवेशकों के लिए: 35 फीसदी
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए: 50 फीसदी
नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए: 15 फीसदी
IPO साइज और प्राइस बैंड
मिस्टर बेक्टर्स फूड के आईपीओ का साइजल 540 करोड़ रुपये का है. इसके तहत 40.54 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. वहीं, 500 करोड़ के शेयर आफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए इश्यू होंगे. मिस्टर बेक्टर्स फूड आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 286-288 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
कम से कम कितना निवेश
इस इाईपीओ के लिए मिनिमम बिड लॉट 50 शेयरों का होगा. यानी कम से कम 50 शेयरों में निवेश करना जरूरी है. इसके लिए कम से कम 14400 रुपये लगाने होंगे. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 540 करोड़ रुपये रकम जुटाने का लक्ष्य है. इस फंड के जरिए कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करेगी. वहीं कुछ प्रा्रजेकट कास्ट पर भी इसे खर्च किया जाएगा.
कंपनी का बिजेनस
कंपनी बेकरी प्रोडक्ट की सप्लाई करती है. ‘इंग्लिश ओवन’ नाम से कंपनी बेकरी प्रोडक्ट और ‘क्रेमिका’ नाम से कुकीज की बिक्री करती है. ITC, ब्रिटानिया पारले देश में कंपनी के प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनियां हैं.
​कंपनी के पास 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. इनमें 2 पंजाब में, एक हिमाचल प्रदेश में, एक ग्रेटर नोएडा में, एक महाराष्ट्र में और एक कर्नाटक में है. सितंबर 2019 से सितंबर 2020 के बीच एक साल में कंपनी का मुनाफा 282 फीसदी बढ़ा है.
लीड मैनेजर्स
आईपीओ के लिए SBI कैपिटल मार्केट, ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. जबकि Link Intime India इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us