scorecardresearch

Mrs Bectors IPO Listing: मिस्टर बेक्टर्स में 74% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट, इश्यू प्राइस से 109% चढ़ा शेयर

Mrs Bectors IPO Listing Today: मिस्टर बेक्टर्स फूड की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग

Mrs Bectors IPO Listing Today: मिस्टर बेक्टर्स फूड की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग

author-image
FE Online
New Update
Mrs Bectors IPO Listing

Mrs Bectors IPO Listing Today: मिस्टर बेक्टर्स फूड की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग

Mrs Bectors IPO Listing Today: मिस्टर बेक्टर्स फूड की शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर की गुरूवार 24 दिसंबर को बीएसई पर 74 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई. आईपीओ के लिए शेयर का प्राइस बैंड 288 रुपये था और यह बीएसई पर 501 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग के बाद इसमें अपर सर्किट लगा है. आईपीओ को निवेशकों द्वारा मिले जोरदार रिस्पांस के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इसकी बाजार में बंपर लिस्टिंग हो सकती है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस ने भी लिस्टिंग गेन के लिए आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी.

निवेशकों की चांदी

लिस्टिंग के बाद मिस्टर बेक्टर्स फूड के शेयरों में तेजी बढ़ गई है. शेयर बीएसई पर इश्यू प्राइस से 109 फीसदी या 313 रुपये बढ़कर 601 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. नए साल के पहले मिस्टर्स बेक्टर फूड के आईपीओ में निवेशकों की चांदी हो गई है. यहां जिन्होंने 1 लाख रुपये लगाए थे, उनका पैसा लिस्टिंग पर ही बढ़कर 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है.

2020: सबसे ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

Advertisment

मिस्टर बेक्टर्स फूड आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 286-288 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इस 540 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों का जोरदार रिस्पांस देखने को मिला था. आईपीओ अबतक साल 2020 का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ है. यह आईपीओ अपने इश्यू साइज से 199 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था. इस रिस्पांस को देखते हुए इसकी प्रीमियम पर लिस्टिंग होने की उम्मीद थी. इस आईपीओ के लिए मिनिमम बिड लॉट 50 शेयरों का था. यानी इसके लिए कम से कम 14400 रुपये लगाने थे.

आईपीओ का रिटेल पोर्सन 29.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 176.85 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 620.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीआ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 50 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. आईपीओ से मिले फंड के जरिए कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करेगी. वहीं कुछ प्रा्रजेकट कास्ट पर भी इसे खर्च किया जाएगा.

कंपनी का बिजेनस

कंपनी बेकरी प्रोडक्ट की सप्लाई करती है. ‘इंग्लिश ओवन’ नाम से कंपनी बेकरी प्रोडक्ट और ‘क्रेमिका’ नाम से कुकीज की बिक्री करती है. ITC, ब्रिटानिया पारले देश में कंपनी के प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनियां हैं.

​कंपनी के पास 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. इनमें 2 पंजाब में, एक हिमाचल प्रदेश में, एक ग्रेटर नोएडा में, एक महाराष्ट्र में और एक कर्नाटक में है. सितंबर 2019 से सितंबर 2020 के बीच एक साल में कंपनी का मुनाफा 282 फीसदी बढ़ा है.

ब्रोकरेज ने सब्सक्राइब करने की दी थी सलाह

सैमको सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट निराली शाह के अनुसार निवेशक इसमें लिस्टिंग गेन का फायदा उठा सकते हैं. उनका कहना है कि मिस्टर बेक्टर्स फूड ‘इंग्लिश ओवन’ नाम से बेकरी प्रोडक्ट और ‘क्रेमिका’ नाम से कुकीज की बिक्री करती है. दोनों ब्रांड पॉपुलर हैं. नॉर्थ इंडिया में दोनों ही ब्रांड की अच्छी खासी हिस्सेदारी है. कंपनी वित्तीय रूप से भी मजबूत है.

ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग ने भी इश्यू सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले कुछ सालों में डोमेस्टिक बिस्कुट और बेकरी मार्केट के 9 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर इंस्टीट्यूशनल बिस्कुट और बेकरी मार्केट के इस दौरान 20 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में आगे मिस्टर बेक्टर्स को फायदा होगा.

Stock Market Ipo