scorecardresearch

MTNL : इस पीएसयू स्टॉक में 18% की तूफानी तेजी, एक दिन में निवेशकों ने कमाए 500 करोड़

MTNL Stock Price Today : टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड के शेयरों में आज 13 मार्च 2025 को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज एमटीएनएल का शेयर 18 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 51 रुपये के पार निकल गया.

MTNL Stock Price Today : टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड के शेयरों में आज 13 मार्च 2025 को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज एमटीएनएल का शेयर 18 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 51 रुपये के पार निकल गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
MTNL Stock Price Today

Trending Stocks : MTNL का शेयर अभी भी अपने एक साल के हाई से करीब 50 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. 29 जुलाई 2024 को शेयर 101.88 रुपये पर पहुंच गया था. (Pixabay)

MTNL Share Price : टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में आज 13 मार्च 2025 को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज एमटीएनएल का शेयर 18 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 51 रुपये के पार निकल गया. जबकि 12 मार्च को यह 43 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल एमटीएनएल का शेयर 50 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. इसी के साथ एमटीएनएल के निवेशकों को आज 500 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.

मार्केट कैप 3200 करोड़ के पार

एमटीएनएल का शेयर जब आज 51 रुपये के पार गया तो कंपनी का मार्केट कैप 3232 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि 12 मार्च को यह 2730 करोड़ रुपये के करीब बंद हुआ था. इस लिहाज से आज शेयर में तेजी के चलते निवेशकों ने करीब 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 

Advertisment

1 साल के हाई से 50 फीसदी कमजोर

MTNL का शेयर अभी भी अपने एक साल के हाई से करीब 50 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. 29 जुलाई 2024 को शेयर 101.88 रुपये पर पहुंच गया था, जो इसका एक साल का हाई है. अभी शेयर 51 रुपये के करीब है. हालांकि बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न 600 फीसदी के आस पास रहा है.

शेयर में क्यों आई तेजी 

संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर ने लोकसभा में आंकड़े साझा किए, जिसके अनुसार 2019 से जनवरी 2025 तक एमटीएनएल के एसेट मॉनेटाइजेशन से 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं. जबकि बीएसएनएल ने 2,387.82 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये कमाई दोनों कंपनियों की जमीन, भवन, टावर और फाइबर बेचकर हुई है. चंद्रशेखर ने एक लिखित जवाब में कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल केवल उन्हीं भूमि और भवन एसेट्स का एमॉनेटाइजेशन कर रहे हैं, जिनकी निकट भविष्य में उनके अपने उपयोग के लिए जरूरत नहीं है और जिनके लिए मालिकाना हक ट्रांसफर करने का अधिकार उनके पास है.

Mtnl PSU Stocks Telecom Ministry