scorecardresearch

Mudra Scheme: FY22 में 5 करोड़ से कम मुद्रा लोन हुए मंजूर, 4 साल में सबसे कम रहा आंकड़ा

सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में 3,10,563.84 करोड़ रुपये के 4.89 करोड़ लोन मंजूर किए गए.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में 3,10,563.84 करोड़ रुपये के 4.89 करोड़ लोन मंजूर किए गए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mudra scheme

PMMY,Mudra Scheme: केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी. इसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है, लेकिन इसके हालिया आंकड़े सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. दरअसल प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में सूक्ष्म और लघु उद्यमों (MSE) को स्वीकृत लोन की संख्या 5 करोड़ से नीचे आ गई है. यह आंकड़ा पिछले चार वर्षों में सबसे कम है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में 3,10,563.84 करोड़ रुपये के 4.89 करोड़ लोन स्वीकृत किए गए, जिनमें से 3,02,948.49 करोड़ रुपये लोन वितरित किए गए हैं.

चार साल में सबसे कम आंकड़ा

वित्त वर्ष 2021 की बात करें तो तब 3,21,759.25 करोड़ रुपये के 5.07 करोड़ लोन स्वीकृत किए गए थे, जबकि इस दौरान 3,11,754.47 करोड़ रुपये लोन जरूरतमंदों को दिए गए. वहीं, सबसे अधिक लोन वित्त वर्ष 2020 में स्वीकृत किए गए थे. वित्त वर्ष 2020 में 3,37,495.53 करोड़ रुपये के 6.22 करोड़ लोन स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 3,29,715.03 करोड़ रुपये वितरित किए गए. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2019 में 3,21,722.79 करोड़ रुपये की राशि के 5.98 करोड़ लोन स्वीकृत किए गए थे, जबकि इस दौरान वितरित राशि 3,11,811.38 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

BankBazaar IPO on Cards: बैंकबाजार की आईपीओ लाने की तैयारी, 2023 में लिस्टिंग का इरादा, 1500 नए कर्मचारी भी रखे जाएंगे

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इस योजना के तहत मंजूर और वितरित लोन की संख्या में गिरावट की एक वजह सरकार की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) भी हो सकती है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के चीफ इकनॉमिस्ट सुजीत कुमार ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन को बताया, “मुद्रा स्कीम बैंक के नए कस्टमर्स (NTB) और मौजूदा कस्टमर्स दोनों के लिए है. हालांकि, ECLGS के माध्यम से मौजूदा ग्राहकों को दी जाने वाली सहायता में वृद्धि के साथ उधार देने का दायरा बढ़ने लगा, यह ऐसे बॉरोअर्स के लिए पसंदीदा विकल्प बन गया. बैंकों के लिए भी अपने मौजूदा SME ग्राहकों को ECLGS के माध्यम से अधिक उधार देना आसान हो गया.”

साल 2015 में छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की गई थी. इसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है. इस योजना के तहत अधिकतम लोन राशि 10 लाख रुपये है. जरूरतमंदों को लोन देने की दर (Disbursement Rate) की बात करें, तो वित्त वर्ष 2022 में यह 97.54 फीसदी थी. जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 96.89%, वित्त वर्ष 2020 में 97.69% और वित्त वर्ष 2019 में यह दर 96.91 फीसदी थी.

Realme GT 2 Pro भारत में लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानिए क्या है इसमें खास

3 लाख करोड़ रुपये लोन देने का था टारगेट

हालांकि चार साल में सबसे कम लोन देने के बावजूद लेंडिंग इंस्टीट्यूशन्स ने सरकार द्वारा तय लक्ष्य को हासिल कर लिया है. सरकार ने लेंडिंग इंस्टीट्यूशन्स को इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में 3 लाख करोड़ रुपये का लोन देने का टारगेट दिया था. बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकनॉमिस्ट मदन सबनवीस का कहना है, “बहुत से MSME बॉरोअर्स ने लोन के लिए ECLGS स्कीम का रूख किया. हालांकि, हमें मुद्रा लोन में और गिरावट नहीं दिखनी चाहिए, क्योंकि ECLGS उन लोगों के लिए लगभग समाप्त हो गया है जो इस योजना के लिए योग्य थे. इस योजना का लेटेस्ट वर्ज़न अन्य डेडिकेटेड सेक्टर्स के लिए हैं." सरकार ने हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल और टूरिज्म व स्पोर्टिंग जैसे सेक्टर्स के लिए पिछले साल मार्च में ECLGS 3.0 स्कीम को लॉन्च किया था. वहीं, मई में महामारी की दूसरी लहर के बाद अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल कॉलेजों के लिए साइट पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए इसके 4.0 वर्ज़न को लॉन्च किया गया था.

(Article: Sandeep Soni)

Mudra Yojana Mudra