scorecardresearch

Muhurat Pick 2022: मुहूर्त पूजन के लिए चुनें ये 10 स्‍टॉक, अगली दिवाली तक 34% मिल सकता है रिटर्न

Muhurat Trading 2022 Stocks: इस दिवाली मुहूर्त पूजन के दौरान अपने इक्विटी पोर्टफोलियो को मजबूत करें, जिससे लंबी अवधि में दौलत में अच्‍छा खासा इजाफा हो सके.

Muhurat Trading 2022 Stocks: इस दिवाली मुहूर्त पूजन के दौरान अपने इक्विटी पोर्टफोलियो को मजबूत करें, जिससे लंबी अवधि में दौलत में अच्‍छा खासा इजाफा हो सके.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Muhurat Pick 2022: मुहूर्त पूजन के लिए चुनें ये 10 स्‍टॉक, अगली दिवाली तक 34% मिल सकता है रिटर्न

Diwali Stocks: साल 2022 की बात करें तो शेयर बाजार के लिए यह बेहद ही उतार चढ़ाव भरा रहा है.

Diwali 2022 Stocks Shopping: साल 2022 की बात करें तो शेयर बाजार के लिए यह बेहद ही उतार चढ़ाव भरा रहा है. बाजार में वोलेटिलिटी के बीच ग्‍लोबल फैक्‍टर हावी रहे हैं. वहीं कुछ मैक्रो कंसर्न भी रहे हैं. हाई लेवल की महंगाई, जियो पॉलिटिकल टेंशन, ब्‍याज दरों में लगातार बढ़ोतरी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्‍लोबल मंदी की आशंका के चलते बाजार पर तकरीबन पूरे साल ही दबाव देखने को मिला. बाजार में अगर तेजी आई भी तो एक दो दिन बाद बिकवाली आ गई.

हालांकि इस साल की बात करें तो भारतीय बाजारों में गिरावट ग्‍लोबल पियर्स की तुलना में कम रही है और यह उनकी तुलना में कुछ स्‍टेबल होता भी दिखा है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का मानना है कि घरेलू स्‍तर पर चीजें बेहतर हो रही हैं और आगे ग्‍लोबल सेंटीमेंट सुधरने पर बाजार में रैली आएगी. इस फाइनेंशियल कॉरपोरेट अर्निंग में भी सुधार देखने को मिल रहा है.

Advertisment

HCL vs Wipro: नतीजों के बाद एचसीएल चढ़ा, लेकिन विप्रो में गिरावट, मुनाफे के लिए कौन सा शेयर खरीदें

अगली दिवाली तक निफ्टी छू सकता है 19425 का लेवल

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने अगली दिवाली तक निफ्टी के लिए टारगेट 19425 का रखा है. इस दौरान बैंक, कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, ऑटो, आईटी, ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्‍टर से कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में मजबूती आने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऐसे में निवेशकों के पास इस दिवाली मुहूर्त पूजन के दौरान अपने इक्विटी पोर्टफोलियो को मजबूत करने की जरूरत है, जिससे लंबी अवधि में वे अपनी दौलत में इजाफा कर सकें. ब्रोकरेज ने इस दिवाली निवेश के लिए ऐसे 10 शेयर चुने हैं.

पिछली दिवाली से कितना टूटा बाजार

पिछली दिवाली की बात करें मुहूर्त पूजन की क्‍लोजिंग यानी 4 नवंबर के बाद से सेंसेक्‍स 60079 के लेवल से आज 57470 के लेवल पर आ गया है. यानी इसमें 2600 अंकों से ज्‍यादा गिरावट आई है. जबकि निफ्टी 17917 से 825 अंक टूटकर 17092 के लेवल पर आ गया है.

दिवाली के लिए टॉप 10 स्‍टॉक

Axis Bank, City Union Bank, Apollo Tyres, Eicher Motors, Coforge, Lemon Tree Hotels, Healthcare Global Ent, Lauras Lab, Container Corp, Havells India

publive-image

(source: ICICI Securities)

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Diwali Shopping Nifty Sensex Stock Market Investment