scorecardresearch

Samvat 2081 Diwali Picks : निवेश के लिए 100 से ज्यादा स्टॉक्स आइडिया, नए साल में मिल सकता है हाई रिटर्न

Stock Market on Muhurat Trading : आज 1 नवंबर को दिवाली के दिन वैसे तो शेयर बाजार में हॉलीडे है, लेकिन यह हर बार की तरह 1 घंटे मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला है. यह नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है.

Stock Market on Muhurat Trading : आज 1 नवंबर को दिवाली के दिन वैसे तो शेयर बाजार में हॉलीडे है, लेकिन यह हर बार की तरह 1 घंटे मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला है. यह नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Diwali Picks 2024, Muhurat Trading 2024, Stock Market on Diwali 2024, मुहूर्त ट्रेडिंग 2024, दिवाली 2024, संवत 2081, स्टॉक मार्केट

Muhurat Trading Picks : मुहूर्त ट्रेडिंग के अवसर पर निवेशक बाजार में पैसा लगाना शुभ मानते हैं. हमने ब्रोकरेज के हवाले से कुछ स्टॉक की जानकारी दी है. (Pixabay)

Best Stocks for Samvat 2081 : संवत 2081 की शुरूआत मजबूत रही है. आज 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज दिवाली की शाम सेंसेक्स 335 अंक मजबूत होकर 79724 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 94 अंक बढ़कर 24300 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में सभी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में M&M, ADANIPORTS, TATAMOTORS, NTPC, AXISBANK, TITAN शामिल रहे हैं.  

हर बार की तरह आज दिवाली के दिन शेयर बाजार 1 घंटे मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला था. यह नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है. आज मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच आयोजित हुआ. यह एक परंपरा रही है और इस अवसर पर निवेशक बाजार में पैसा लगाना शुभ मानते हैं. हमने यहां अलग अलग ब्रोकरेज हाउस के हवाले से मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए या संवत 2081 के लिए कुछ स्टॉक की जानकारी दी है, जिनमें दांव लगाया जा सकता है. ये स्टॉक नए साल में शानदार रिटर्न दे सकते हैं.

Samvat 2081 में इन फैक्‍टर्स पर रहेगा ध्‍यान

Advertisment

1) अमेरिका में चुनाव
2) चीन में आर्थिक सुधार
3) त्योहारी सीजन के दौरान एक्टिविटी 
4) अमेरिकी बॉन्‍ड यील्‍ड मूवमेंट 
5) क्रूड की कीमतों का ट्रेंड 
6) फंड फ्लो 

बोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज के अनुसार इन फैक्‍टर्स से भारतीय इक्विटी बाजारों में अस्थिरता आने की उम्मीद है, जो इन घटनाओं के आधार पर किसी भी दिशा में प्रतिक्रिया कर सकते हैं. निकट अवधि में, लेटेस्‍ट डेवलपमेंट को देखते हुए कुछ कैपिट एलोकेशन चीन की ओर ट्रांसफर हो सकता है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हमें भारतीय इक्विटी मार्केट की लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ स्‍टोरी पर भरोसा है. हालांकि, वर्तमान वैल्‍युएशन में आगे विस्तार के लिए सीमित गुंजाइश है. कॉर्पोरेट अर्निंग में ग्रोथ आगे बढ़ने वाले मार्केट रिटर्न का प्राइमरी ड्राइवर होगी. 

Samvat 2081 के लिए थीम 

• उचित वैल्‍युएशन पर हाई ग्रोथ कैपेसिटी वाली कंपनियां
• अपने सेक्‍टर में लीडरशिप की पोजीशन वाली कंपनियां 
• रिटर्न रेश्‍यो में सुधार के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनियां
• रेट कट साइकिल, डिफेंसिव, कैपेक्स, कंजम्‍पशन और एक्‍सपोर्ट ओरिएंटेड थीम का सही मिक्‍स 

SBI Securities Diwali Muhurat Picks 2024

Coal India

टारगेट प्राइस: 593 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 20.5%

Nippon Life India Asset Management

टारगेट प्राइस: 825 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 17.5%

Titagarh Railsystems

टारगेट प्राइस: 1,510 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 26.1%

Macrotech Developers

टारगेट प्राइस: 1,398 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 20.4%

Escorts Kubota

टारगेट प्राइस: 4,408 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 15.5%

PG Electroplast

टारगेट प्राइस: 735 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 19.1%

Bharti Hexacom

टारगेट प्राइस: 1,747 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 16.0%

Chalet Hotels

टारगेट प्राइस: 1,106 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 26.7%

Arvind Fashions

टारगेट प्राइस: 725 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 20.7%

Glaxosmithkline Pharma

टारगेट प्राइस: 3,195 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 20.1%

Newgen Software Technologies

टारगेट प्राइस: 1,475 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 17.3%

Kilburn Engineering

टारगेट प्राइस: 532 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 23.5%

Samvat 2081 : HDFC Securities Diwali Picks 2024

स्‍टॉक और टारगेट प्राइस अगली दिवाली तक 

Bank of India : 132 रुपये 
JK Lakshmi Cement : 936 रुपये 
Jyothy Labs : 600 रुपये 
L&T Finance : 219 रुपये 
NALCO : 270 रुपये 
Navin Fluorine : 3948 रुपये 
NCC Ltd : 363 रुपये 
PNB Housing Finance : 1160 रुपये 
Reliance Industries : 3243 रुपये 
SBI : 960 रुपये

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज की टॉप पिक्‍स

Gravita India

टारगेट प्राइस : 3000 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 38%

Arvind Smart Spaces

टारगेट प्राइस : 1085 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 37%

Inox Wind

टारगेट प्राइस : 270 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 31%

KPIT Technologies

टारगेट प्राइस : 2150 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 27%

HG Infra

टारगेट प्राइस : 1700 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 27%

AU Small Bank

टारगेट प्राइस : 800 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 25%

Lupin

टारगेट प्राइस : 2600 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 22%

Indian Hotels

टारगेट प्राइस : 800 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 22%

UNO Minda

टारगेट प्राइस : 1900 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 18%

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस की टॉप पिक्‍स

Motilal Oswal Financial Services Ltd

Samvat 2081 : Anand Rathi Diwali Picks 2024

IFCI 

टारगेट प्राइस : 80 रुपये और 88 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 50.4%

IRB Infrastructure Developers

टारगेट प्राइस : 79 रुपये, 86 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 49.6%

JUPITER WAGONS

टारगेट प्राइस : 700 रुपये, 760 रुपये
रिटर्न अनुमान : 49%

HINDZINC

टारगेट प्राइस : 680 रुपये, 750 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 50%

TATA TECH

टारगेट प्राइस : 1360 रुपये, 1450 रुपये
रिटर्न अनुमान : 36.8%

GARDEN REACH SHIP & ENG

टारगेट प्राइस : 2425 रुपये, 2650 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 52.3%

BEML 

टारगेट प्राइस : 4800 रुपये, 5400 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 42.1%

Samvat 2081 : Systematix Diwali Picks 2024

PNB Housing Finance

टारगेट प्राइस : 1333 रुपये
रिटर्न अनुमान : 43%

Shriram Properties 

टारगेट प्राइस : 152 रुपये
रिटर्न अनुमान : 30%

Jana Small Finance Bank 

टारगेट प्राइस : 700 रुपये
रिटर्न अनुमान : 30%

One 97 Communications  

टारगेट प्राइस : 900 रुपये
रिटर्न अनुमान : 29%

Protean eGov Technologies 

टारगेट प्राइस : 2459 रुपये
रिटर्न अनुमान : 27%

GMR Airports Infrastructure 

टारगेट प्राइस : 108 रुपये
रिटर्न अनुमान : 25%

Lemon Tree Hotels 

टारगेट प्राइस : 155 रुपये
रिटर्न अनुमान : 23%

National Aluminium Company 

टारगेट प्राइस : 275 रुपये
रिटर्न अनुमान : 23%

Zomato 

टारगेट प्राइस : 320 रुपये
रिटर्न अनुमान : 18%

Jash Engineering 

टारगेट प्राइस : 3000 रुपये
रिटर्न अनुमान : 16%

kotak Securities Muhurat Picks (Samvat 2081)

Kotak Securities Top Investment Stocks

ICICI Direct Research Muhurat Picks (SAMVAT 2081)

ICICI Direct Research Top Investment Stocks

Way2Wealth Muhurat Picks 2024

Way2wealth Muhurat Picks 2024

संवत 2081 की शुरूआत 

हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं. इस दिवाली को संवत 2080 खत्‍म हो रहा है और नए संवत 2081 की शुरूआत होगी. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि दिवाली कुछ भी नया शुरू करने का आदर्श समय माना जाता है. कहा जाता है कि निवेशकों को इस सेशन के दौरान व्यापार करने से पूरे साल लाभ होता है. हर साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इस दौरान शेयर ब्रोकर लक्ष्मी पूजा के बाद एक घंटे के लिए ट्रेडिंग करते हैं. इस दौरान नॉर्मल ट्रेडिंग से पहले ब्लॉक डील सेशन होता है. एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन के बाद कारोबार बंद हो जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था.

मुहूर्त ट्रेडिंग 2023 में कैसा रहा था बाजार

पिछले साल 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही संवत 2080 की मजबूत शुरूआत हुई थी, जो अबतक जारी है. मुहूर्त ट्रेडिंग 2023 पर सेंसेक्‍स में 355 अंकों की तेजी रही है और यह 54259 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 100 अंक मजबूत होकर 19526 के लेवल पर बंद हुआ. उस दिन सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे. टॉप गेनर्स में INFY, WIPRO, NTPC, ASIANPAINT, TCS, TITAN और RELIANCE शामिल रहे.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Where To Invest This Diwali Stock Market