/financial-express-hindi/media/post_banners/eChvlWiyMBBv06R4SPWR.jpg)
Diwali Muhurat Trading : माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय में कारोबार हितधारकों के लिए समृद्धि लाता है. (Express Photo)
Diwali Muhurat Trading 2023: दिवाली का त्योहार शेयर बाजार और निवेशक दोनों के लिए बेहद खास रहता है. इस मौके पर वैसे पूरे दिन शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन शाम को देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार 1 घंटे खुलता है. मान्यता है कि दिवाली के दिन बाजार में निवेश करना शुभ है. मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान हर तरह के निवेशक ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं. शेयर बाजार के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का क्या महत्व है और इस बार 12 नवबर को इसके लिए कौन सा समय शुभ है. आइए जानते हैं.
मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग
प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के अवसर पर 12 नवंबर को एक घंटे का स्पेशल ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ सेशन आयोजित करेंगे. शेयर बाजारों ने आधिकारिक बयान में बताया कि सांकेतिक व्यापारिक सेशन शाम 6 बजे से 7.15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. इसमें 15 मिनट का पूर्व-कारोबार सेशन शामिल है.
यह सेशन एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है. मान्यता है कि ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ या शुभ समय में कारोबार निवेशकों के लिए समृद्धि लाता है. हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि दिवाली कुछ भी नया शुरू करने का आदर्श समय माना जाता है. कहा जाता है कि निवेशकों को इस सेशन के दौरान व्यापार करने से पूरे साल लाभ होता है. शेयर बाजार 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे.
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?
हर साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इस दौरान शेयर ब्रोकर लक्ष्मी पूजा के बाद एक घंटे के लिए ट्रेडिंग करते हैं. इस दौरान नॉर्मल ट्रेडिंग से पहले ब्लॉक डील सेशन होता है. एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन के बाद कारोबार बंद हो जाता है. दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन पर सभी ट्रेड सेटलमेंट ऑब्लिगेशन के बाद ही पूरे होंगे. निवेशकों का मानना है कि इस दौरान ट्रेडिंग करने से पूरे साल फायदा होता है और धन आता है.
मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था. हर साल दिवाली पर हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार नए संवत की शुरूआत होती है. इस साल भी 12 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2080 शुरू हो जाएगा.