/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/59VwlDqskftyJZPLA77j.jpg)
Diwali Stock Market: हर साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इस दौरान शेयर ब्रोकर लक्ष्मी पूजा के बाद एक घंटे के लिए ट्रेडिंग करते हैं. (file image)
Stock Market on Muhurat Trading 2023: दिवाली के दिन वैसे तो हॉलीडे है, लेकिन शेयर बाजार हर बार की तरह 1 घंटे मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. दिवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे का खास ट्रेडिंग रेशन यानी मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. यह एक परंपरा रही है और इस अवसर पर निवेशक बाजार में पैसा लगाना शुभ मानते हैं. माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेश करने से घर में दौलत और सम़द्धि आती है. फिलहाल शेयर बाजार को भी मुहूर्त ट्रेडिंग पसंद है और इस दौरान बाजार में अक्सर तेजी देखने को मिलती है. पिछले 10 साल की बात करें तो बाजार 8 बार बढ़त पर बंद हुए थे. भले ही वॉल्यूम कम हो लेकन इस मौके पर लोग खरीदारी करना चाहते हैं.
संवत 2080: नए साल में शेयर बाजार से मिलेगा हाई रिटर्न, मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दी अपनी अपनी टॉप पिक्स
साल 2022: मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा था बाजार
साल 2022 में दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार में रौनक रही. सेंसेक्स में 525 अंकों की तेजी रही है और यह 59,831.66 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 154 अंक बढ़कर 17731 के लेवल पर बंद हुआ है. यानी इंडीसेज में 0.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली. 2022 मुहूर्त ट्रेडिंग में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए थे. आईटी इंडेक्स भी 1 फीसदी के करीब चढ़ा था. ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी रही. तब टॉप गेनर्स में ICICIBANK, SBI, LT, HDFC, HDFCBANK शामिल थे.
साल 2021: मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा था बाजार
साल 2021 में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 307 अंकों की तेजी रही और यह 60079 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 88 अंकों की तेजी के साथ 17917 के स्तर पर बंद हुआ. दोनों इंडीसेज में करीब 0.50 फीसदी की तेजी रही. बैंक, आटो , फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही थी. साल 2021 में मुहूर्त ट्रेडिंग पर M&M, ITC, BAJAJ-AUTO, LT, KOTAKBANK में सबसे ज्यादा तेजी रही.
मुहूर्त ट्रेडिंग: 2013 से 2020 तक शेयर बाजार
2020: 0.47%
2019: 0.37%
2018: 0.7%
2017: -0.6%
2016: -0.04%
2015: 0.5%
2014: 0.2%
2013: 0.2%
2023: 6 बजे से 7:15 तक मुहूर्त ट्रेडिंग
प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के अवसर पर 12 नवंबर को एक घंटे का स्पेशल ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ सेशन आयोजित करेंगे. सांकेतिक व्यापारिक सेशन शाम 6 बजे से 7.15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. इसमें 15 मिनट का प्री-सेशन भी शामिल है. इस सेशन के साथ नए संवत यानी संवत 2080 की शुरुआत हो जाएगी. हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि दिवाली कुछ भी नया शुरू करने का आदर्श समय माना जाता है. कहा जाता है कि निवेशकों को इस सेशन के दौरान व्यापार करने से पूरे साल लाभ होता है.
हर साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इस दौरान शेयर ब्रोकर लक्ष्मी पूजा के बाद एक घंटे के लिए ट्रेडिंग करते हैं. इस दौरान नॉर्मल ट्रेडिंग से पहले ब्लॉक डील सेशन होता है. एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन के बाद कारोबार बंद हो जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था.