/financial-express-hindi/media/post_banners/aXT1mbEocCcwYd69llIa.jpg)
मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था.
Muhurt Trading Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: दीवाली (5 नवबंर) के मौके पर घरेलू इक्विटी मार्केट में शानदार तेजी रही. एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शुरुआत में सेंसेक्स पर लगभग सभी शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा, हालांकि मार्केट बंद होने पर चार स्टॉक्स मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए. एशियाई मार्केट में तेजी के रूझान के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव था. इसके अलावा आज बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा जिससे मार्केट को सपोर्ट मिला. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 295.70 अंकों की बढ़त के साथ 60,067.62 और निफ्टी 87.60 अंकों की तेजी के साथ 17,916.80 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज आईसीआईसीआई बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा. वहीं निफ्टी पर सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.48 फीसदी की तेजी आज निफ्टी ऑटो में रही. सेंसेक्स पर 26 और निफ्टी पर 39 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. आयशर मोटर्स में आज करीब 6 फीसदी की तेजी रही,