/financial-express-hindi/media/post_banners/4N5Fb4c7ixOXWkFU3qVI.jpg)
The Reliance Industries’ Chairman saw his wealth swell by $4.7 billion on the Bloomberg Billionaires Index to touch $49.2 billion, whereas the Chinese entrepreneur was left sitting at $46 billion.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/eacBANXxDkbnK1BPIUP7.jpg)
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के साथ डील से मुकेश अंबानी की दौलत में बड़ा इजाफा हुआ है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर शख्य बन गए हैं और उन्होंने जैकमा को इस मामले में पीछे कर दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की दौलत में एक दिन में 469 करोड़ डॉलर या करीब 34 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है. दुनियाभर के अमीरों वी अब 170वें स्थान पर हैं. जबकि इंडेक्स में जैक मा 19वें स्थान पर हैं. जेब बेजोस अभी भी 14300 करोड़ डॉलर के साथ पहले नंबर पर हैं.
मुकेश अंबानी की कुल दौलत: 3.71 लाख करोड़
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 23 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे के आस पास मुकेश अंबानी के पास कुल 4920 करोड़ डॉलर यानी 3.71 लाख करोड़ की दौलत थी. वहीं एक दिन में उनकी दौलत में 469 करोड़ डॉलर यानी करीब 22975 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. बता दें कि फेसबुक द्वारा जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के एलान से बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 10 फीसदी तेजी आई. वहीं, जैक मा के पास इस दौरान कुल 4600 करोड़ डॉलर यानी करीब 3.47 लाख करोड़ की दौलत थी.
इस साल कोरोना संकट से भारी नुकसान भी
हालांकि इस साल कोरोना वायरस के चलते मुकेश अंबानी को अच्छा खासा नुकसान भी हुआ है. इस साल की बात करें तो अंबानी की दौलत अबतक 937 करोड़ डॉलर यानी करीब 70744 करोड़ रुपये घट गई है. पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में कोरोना संकट के चलते जमकर गिरावट आई थी और शेयर 900 रुपये के नीचे चला गया. इससे अंबानी को नुकसान हुआ. वहीं जैक मा की बात करें तो उनकी दौलत में इस साल सिर्फ 4455 करोड़ रुपये कह कमी आई है.
फेसबुक के साथ क्या हुई है डील
फेसबुक ने आरआईएल के टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपए के निवेश का एलान किया है. जियो प्लेटफॉर्म में फेसबुक इस डील के जरिए 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. किसी कंपनी में माइनॉरिटी स्टेक के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश होगा. फेसबुक के निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म का वैल्यूएशन करीब 4.75 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा. जियो प्लेटफॉर्म के लिए प्री मनी एंटरप्राइज वैल्यू करीब 66 अरब डॉलर होगी. निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म की वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो जाएगी. इस पार्टनरशिप से लोगों और बिजनेस के लिए बड़े मौके पैदा होंगें.