scorecardresearch

Reliance Jio FY23Q1 Results: सब्सक्राइबर्स बढ़ने से जियो के मुनाफे में 24% उछाल, नतीजे से पहले रिलायंस के शेयरों में मामूली तेजी

रिलायंस की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो का जून 2022 तिमाही में मुनाफा 24 फीसदी बढ़ गया. जियो ने अप्रैल-जून 2022 में अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़े जिसके चलते इसका प्रॉफिट उछलकर 4335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो का जून 2022 तिमाही में मुनाफा 24 फीसदी बढ़ गया. जियो ने अप्रैल-जून 2022 में अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़े जिसके चलते इसका प्रॉफिट उछलकर 4335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
mukesh ambani company reliance telecom unit reliance Jio Q1 net profit rises 24 percent

जियो ने अप्रैल-जून 2022 में अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़े जिसके चलते इसका प्रॉफिट उछलकर 4335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Jio FY23Q1 Result: दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस की टेलीकॉम इकाई जियो के लिए पिछली तिमाही शानदार रही. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी रिलायंस जियो ने पिछले हफ्ते बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स जुटाए, जिसके दम पर जियो का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर अप्रैल-जून 2022 तिमाही में 24 फीसदी उछलकर 4336 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कमाई की बात करें तो जून तिमाही में जियो का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 21.5 फीसदी बढ़ गया. कम्पनी ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.

Reliance Jio के रिजल्ट्स की खास बातें

  • सब्सक्राइबर्स एडिशन के दम पर जियो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24 फीसदी उछलकर 4335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • टेलीकॉम कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर जून तिमाही में 21.5 फीसदी बढ़कर 21873 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • 30 जून 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी रहा है, जो पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही के मुकाबले मामूली रूप से बेहतर है. जून 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26 फीसदी रहा था. हालांकि मार्च 2022 में खत्म तिमाही के 27.5 फीसदी के ऑपरेटिंग मार्जिन के मुकाबले इसमें गिरावट देखने को मिली है.
Advertisment

Reliance Q1FY23 Results 2022: रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों का एलान, 46.3% बढ़कर 17,955 करोड़ रुपये हुआ कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू 54% बढ़ी

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी से कुछ समय पहले आया रिजल्ट

जियो के नतीजे ऐसे समय में आये हैं जब अगली पीढ़ी के स्पेक्ट्रम यानी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 5जी की स्पीड के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह 4जी से करीब 10 गुना अधिक तेज होगा और इससे नए दौर के सर्विसेज और कारोबारी मॉडल की शुरुआत होगी. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के तहत करीब 4.3 लाख करोड़ रुपये के 72 गीगाहर्ट्ज रेडियोवेव्स बिड के लिए रखे जाएंगे. इसकी नीलामी 26 जुलाई से शुरू हो सकती है.

नतीजे से पहले शेयरों में मामूली तेजी

आज नतीजे आने से पहले जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस के शेयरों में मामूली तेजी रही. आज 22 जुलाई को इसके शेयर 16.65 रुपए मजबूत होकर 2502.95 रुपये पर पहुंच गया.
(इनपुट: पीटीआई, एनएसई)

Reliance Jio Reliance Industries