/financial-express-hindi/media/post_banners/SbykB18WR7LhnxbGwVb8.jpeg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. (File)
Reliance Industries (RIL) Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी ने वीकेंड पर अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद आज शेयर में मुनाफा वसूली देखी जा रही है. शेयर करीब 3.5 फीसदी टूटकर 2,534 रुपये के भाव पर आ गया है, जबकि बीते हफ्ते शुक्रवार को यह 2611 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी के रिटेल बिजनेस को छोड़कर हर सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. EBITDA ग्रोथ बेहतर है. OTC में लगातार रिकवरी है. वहीं, RJio का भी मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. ओवरआल आगे कंपनी की अर्निंग और बेहतर रहने की उम्मीद है. अलग अलग ब्रोकरेज के टारगेट देखें तो मौजूदा भाव से शेयर में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
अर्निंग ग्रोथ प्रॉसपेक्ट मजबूत
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने RIL के शेयर ADD करने की सलाह दी है और टारगेट 2865 रुपये दिया है. पहले ब्रोकरेज का टारगेट 2960 रुपये था. ब्रोकरेज का कहना है कि RIL ने सालाना आधार पर EBITDA में 34 फीसदी ग्रोथ दिखाई है. वहीं नेट अर्निंग 27 फीसदी बढ़कर (EBITDA +6% QoQ / PAT +2% QoQ) 18020 करोड़ रुपये रहा. OTC में लगातार रिकवरी है. अपस्ट्रीम ने मॉडरेट ट्रेंड दिखाया है, लेकिन डोमेस्टिक बिजनेस मजबूत है. रिटेल की बात करें तो हायर बेस और सीजनल ट्रेंड के चलते EBITDA में QoQ 3 फीसदी गिरावट रही. टेलिकॉम बिजनेस बेहतर रहा. ओवरआल RIL के लिए अर्निंग ग्रोथ प्रॉसपेक्ट मजबूत है.
इन वजहों से शेयर को होगा फायदा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने RIL के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 2935 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि EBITDA ग्रोथ, Jio में लगातार रेवेन्यू ग्रोथ आने व मार्केट शेयर बढ़ने, टैरिफ हाइक, बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन के चलते RIL के शेयर को आगे फायदा मिलेगा. RJio में डिजिटल इनिशिएटिव भी कंपनी को फायदा पहुंचाएंगे. ओपनिंग अप इकोनॉमी और डिमांड बढ़ने का का एक बेनेफिशियरी RIL भी होगा.
अर्निंग और बेहतर होने का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने RIL के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 3200 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23/24 में EBITDA ग्रोथ 50%/21% रहने का अनुमान है. कंपनी की यूनिक एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन स्टोरी है. आगे भी अर्निंग और बेहतर होने का अनुमान है.
वहीं ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी RIL के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 2955 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि लार्जकैप शेयरों में कंपनी की अर्निंग ग्रोथ बेस्ट रही है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का O2C बिजनेस बेहतर है, लेकिन रिटेल पर दबाव दिखा है. ओवरआल FY23-24 के EPS अनुमान में हायर रिफाइनिंग मार्जिन के चलते ब्रोकरेज ने 5-9% की बढ़ोतरी की है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)