/financial-express-hindi/media/post_banners/EVHBu6zuZpzi0CwKOpW7.jpg)
बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो की कारोबारी जिम्मेदारी सौंपने के बाद अब बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी दी जाएगी. (Image- Bloomberg)
Mueksh Ambani Succession Plan: मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) नई पीढ़ी को कारोबारी जिम्मदारी सौंपने पर तेजी से काम कर रहे हैं. बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो (Reliacne Jio) की कारोबारी जिम्मेदारी सौंपने के बाद अब बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की जिम्मेदारी दी जाएगी. ईशा को रिलायंस की रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाया जाएगा. इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है. अभी ईशा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर हैं.
मुकेश अंबानी का रिलायंस जियो के बोर्ड से इस्तीफा, बेटे आकाश अंबानी को सौंपी कमान
बेटे आकाश अंबानी को मिल चुकी है रिलायंस जियो की कमान
एक दिन पहले रिलायंस जियो की कमान आकाश अंबानी को सौंपी गई थी.उन्हें रिलायंस की टेलीकॉम इकाई जियो का चेयरमैन बनाया गया है. आकाश से पहले जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी थी जिनके इस्तीफे के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है. आकाश अंबानी रिलायंस जियो में पहले से ही निदेशक के तौर पर कार्यरत थे और अब उन्हें चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जियो को आगे बढ़ाने में आकाश और ईशा ने बड़ी भूमिका निभाई है. ये दोनों उस टीम के हिस्सा थे जिसने मेटा प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम फेसबुक) से बड़ा निवेश हासिल किया था. 30 वर्षीय ईशा येल यूनिवर्सिटी से पढ़ी-लिखी हैं. आकाश और ईशा के बाद इनका 27 वर्षीय एक छोटा भाई अनंत है.
Stock Tips: 49% की बंपर कमाई का गोल्डेन चांस, ट्यूब बनाने वाली इस कंपनी के शेयर मिल रहे सस्ते में
Reliance की सब्सिडियरी हैं Reliance Retail और Reliance Jio
रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो दोनों ही कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी हैं. मुकेश अंबानी रिलायंस के चेयरमैन और एमडी हैं. रिलायंस मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसका मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. यह तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार करती है.
(Image- Bloomberg)
mukesh ambani, isha ambani, reliance retail, reliance retail ventures limited, Meta Platforms Inc, reliance jio, latest news on mukesh ambani, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, रिलायंस रिटेल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स, मेटा प्लेटफॉर्म, रिलायंस जियो, आकाश अंबानी, akash ambani, मुकेश अंबानी की लेटेस्ट खबरें,
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी नई पीढ़ी को कारोबारी जिम्मदारी सौंपने पर तेजी से काम कर रहे हैं.
बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो की कारोबारी जिम्मेदारी सौंपने के बाद अब बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी दी जाएगी. (Image- Bloomberg)