/financial-express-hindi/media/post_banners/DZ7EefnHSIreYqxwQ2Ut.jpg)
Disney Reliance Multi Billion Dollar Deal: एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी के भारतीय कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीद सकती है. अरबों डॉलर की इस डील पर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. (File Photo : Reuters)
Disney Said to Near Multibillion-Dollar Deal With Reliance : देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अमेरिकी इंटरटेनमेंट कंपनी वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार को पूरी तरह खरीद सकती है. यह दावा इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में किया है. एजेंसी का दावा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के बीच इस संभावित डील पर बातचीत काफी आगे तक बढ़ चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच यह डील कैश और स्टॉक स्वैप (cash and stock swap) दोनों में होने की संभावना है.
कारोबार के वैल्यूएशन पर अब तक सहमति नहीं : रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस सौदे से जुड़ी बातचीत के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने उन्हें बताया है कि अमेरिका की दिग्गज एंटरनेटनमेंट कंपनी भारत में अपने कारोबार की मेजॉरिटी हिस्सेदारी रिलायंस ग्रुप को बेचने के लिए तैयार है, लेकिन दोनों के बीच इसके वैल्यूशन को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉल्ट डिज्नी अपने भारतीय कारोबार का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर यानी 83 हजार करोड़ रुपये से अधिक लगा रही है, जबकि रिलायंस का मानना है कि यह वैल्यूएशन 7 से 8 अरब डॉलर यानी करीब 58 हजार करोड़ रुपये से 66,500 करोड़ रुपये के बीच होना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्ट डिज्नी पहले अपने भारतीय कारोबार को टुकड़ों-टुकड़ों में बेचने पर विचार कर रही थी, लेकिन अब रिलायंस के साथ संभावित डील में इसे एक साथ बेचने पर बातचीत हो रही है.
डील सफल रही तो अगले महीने हो सकता है एलान : रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के बारे में जानकारी रखने वाले कुछ लोगों ने उन्हें बताया है कि इस डील के सफल होने पर इसका एलान अगले महीने तक किया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया है कि ऐसा हुआ तो रिलायंस ग्रुप की कुछ मीडिया से जुड़ी इकाइयों का डिज्नी स्टार (Disney Star) में विलय किए जाने के भी आसार हैं. सूत्रों के हवाले से आई इस खबर के मुताबिक प्रस्तावित डील के बाद भी डिज्नी अपनी भारतीय इकाई में माइनॉरिटी शेयर होल्डिंग बनाए रखेगी. हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि अब तक इस डील के वैल्यूशन को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में डिज्नी भारत में अपने कारोबार को ज्यादा समय तक अपने पास ही रखने का फैसला भी कर सकती है.
Also read :मारुति डिजायर से टोयोटा कैमरी तक, सितंबर में इन टॉप 10 सेडान कारों की बिक्री रही बेहतर
खबर पर रिलायंस की प्रतिक्रिया
ब्लूमबर्ग के मुताबिक रिलांयस के एक प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे गए सवालों का जवाब उन्हें ईमेल के जरिए दिया है. जिसमें कहा गया है कि रिलायंस तमाम संभावनाओं का लगातार मूल्यांकन करती रहती है और इस बारे में कोई भी जानकारी जरूरत के मुताबिक सार्वजनिक की जाएगी है. एजेंसी के मुताबिक भारत में डिज्नी ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
(इनपुट - ब्लूमबर्ग)