scorecardresearch

मुकेश अंबानी ने खरीदा दुबई का सबसे महंगा घर, छोटे बेटे अनंत का बनेगा आशियाना

640 करोड़ रुपये के इस बंगले में 10 बेडरूम और दो स्विमिंग पूल हैं, शाहरुख खान और डेविड बेकहम होंगे पड़ोसी

640 करोड़ रुपये के इस बंगले में 10 बेडरूम और दो स्विमिंग पूल हैं, शाहरुख खान और डेविड बेकहम होंगे पड़ोसी

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mukesh Ambani, Reliance Industries, $80 million, villa, Dubai, residential property, deal

मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी गई इस प्रॉपर्टी के पास ही मशहूर ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के विला हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दुबई की सबसे महंगी रेजिडेंशल प्रॉपर्टी खरीदी है. खबरों के मुताबिक यह डील 80 मिलियन डॉलर यानि भारतीय करेंसी में करीब 640 करोड रुपए में की गई है. इस साल की शुरुआत में हुई इस डील को मुकेश अंबानी की ओर से पूरी तरह से गुप्त रखा गया. लेकिन मीडिया में इस खरीद से जुड़ी न सिर्फ जानकारी सार्वजनिक हो गई है, बल्कि खरीदे गए विला तस्वीरें व वीडियो भी सबके सामने आ गए हैं. 

रिलायंस की सालाना बैठक सोमवार को, अंबानी कर सकते हैं ये बड़े ऐलान

मीडिया खबरों की माने तो मुकेश अंबानी ने यह शानदार विला अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा है. मुकेश अंबानी द्वारा इस विला में अपने अनुसार कुछ बदलाव किये जाने के साथ ही विला की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अभी और खर्च किये जाने की बात कही जा रही है. 

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कुपोषण के ख़िलाफ़ जारी है अभियान, स्पीच की 5 बड़ी बातें

मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी गई इस प्रॉपर्टी के पास ही मशहूर ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के विला हैं. बीच-साइड यह विला पाम-शेप्ड (आर्टिफिशियल आईलैंड) के नॉर्थन पार्ट में स्थित है. इस विला में 10 बेडरूम, एक निजी स्पा और इनडोर व आउटडोर पूल हैं.

हाल ही के दिनो में घर खरीदने के शौकीन अल्ट्रा-रिच लोगों के लिए दुबई पसंदीदा जगह बन गई है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह दुबई सरकार द्वारा लंबी अवधि के लिए "गोल्डन वीजा" की पेशकश किये जाने और विदेशियों के लिए घर के स्वामित्व पर तय नियमों में ढील दिया जाना है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अनंत अंबानी की 93.3 अरब डॉलर की संपत्ति के तीन वारिसों में से एक हैं. 65 वर्षीय मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मुकेश अंबानी धीरे-धीरे अपने अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों को सौंप रहें हैं.

इससे पहले पिछले साल रिलायंस की ओर से $79 मिलियन में ब्रिटेन में जॉर्जियाई-एरा का एक मेंशन खरीदा गया था. यह मेंशन मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा था. 

Real Estate 2 Reliance Jio Reliance Industries Mukesh Ambani