scorecardresearch

Reliance on GST : रिलायंस रिटेल पहले ही दिन से देगा ग्राहकों को नई दरों का 100% फायदा, जीएसटी रेट कट पर अंबानी का एलान

मुकेश अंबानी ने जीएसटी रिफार्म को देश की जनता के लिए दिवाली गिफ्ट बताया. उनके मुताबिक, नया जीएसटी स्ट्रक्टर कारोबार करना आसान बनाएगा और रिटेल सेक्टर की ग्रोथ को नई दिशा देगा.

मुकेश अंबानी ने जीएसटी रिफार्म को देश की जनता के लिए दिवाली गिफ्ट बताया. उनके मुताबिक, नया जीएसटी स्ट्रक्टर कारोबार करना आसान बनाएगा और रिटेल सेक्टर की ग्रोथ को नई दिशा देगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mukesh Isha Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने GST रिफार्म को कंज्यूमर्स और भारतीय अर्थव्यवस्था, दोनों के लिए ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम बताया. (Image: RIL Web)

Reliance on GST New Rates : केंद्र सरकार के नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म सुधारों को उद्योग जगत से जोरदार समर्थन मिल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इसे उपभोक्ताओं और भारतीय अर्थव्यवस्था, दोनों के लिए ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम बताया. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में यह बदलाव महंगाई का बोझ घटाएगा, खपत को बढ़ावा देगा. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.8% दर्ज की गई है. अंबानी का मानना है कि नए जीएसटी सुधार इस ग्रोथ रफ्तार को और तेज करेंगे, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था डबल-डिजिट ग्रोथ की ओर बढ़ सकती है.

अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए इसे देश की जनता के लिए दिवाली गिफ्ट करार दिया. उनके मुताबिक, नया जीएसटी ढांचा कारोबार करना आसान बनाएगा और रिटेल सेक्टर की ग्रोथ को नई दिशा देगा. जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा के बाद रिलायंस रिटेल की ओर से ग्राहकों को तुरंत फायदा पहुंचाने की बात की गई.

GST 2.0 का रिलायंस रिटेल ग्राहकों को जल्द देगी फायदा

Advertisment

देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी ने कहा है कि टैक्स में बदलाव से जो भी लाभ मिलेगा, उसे पहले दिन से ही सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा - नई जीएसटी व्यवस्था घरों के बजट को राहत देगी और उद्योग के लिए अनुपालन को आसान बनाएगी. रिलायंस रिटेल पहले दिन से ही हर कैटेगरी में ग्राहकों को कीमतों में कटौती का 100% फायदा देगी.”

उन्होंने आगे जोड़ा कि यह रिफार्म सरकार की “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” और कस्टमर वेलफेयर की स्पष्ट नीयत को दर्शाता है. ईशा अंबानी ने साफ कहा - “हमारा वादा सीधा है: जब भी लागत घटेगी, ग्राहक की जेब को उसका पूरा लाभ मिलेगा.”

सरकार ने जीएसटी को अब सिर्फ दो प्रमुख स्लैब - 5% और 18% - में सीमित कर दिया है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इस सुधार से न सिर्फ रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी, बल्कि रिटेल वैल्यू चेन के हर हिस्से - किसानों और छोटे सप्लायर्स से लेकर किराना दुकानों और उपभोक्ताओं तक को लाभ मिलेगा.

रिलायंस रिटेल ने कहा कि वह भारत की खपत-आधारित अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी और लाखों घरों तक बेहतर कीमत, गुणवत्ता और सुलभता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

GST New Rates Mukesh Ambani Gst