scorecardresearch

मुकेश अंबानी की RIL दे रही है कमाई का मौका, 20 मई से खुलेगा राइट्स इश्यू; हर शेयर पर 196 रु छूट

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर धारक हैं तो आपके पास निवेश करने का एक और अच्छा मौका आने जा रहा है.

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर धारक हैं तो आपके पास निवेश करने का एक और अच्छा मौका आने जा रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mukesh ambani reliance industries, RIL giving opportunity to invest, RIL rights issue will open on 20 may, check RIL stock price, RIL rights issue record date

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर धारक हैं तो आपके पास निवेश करने का एक और अच्छा मौका आने जा रहा है.

mukesh ambani reliance industries, RIL giving opportunity to invest, RIL rights issue will open on 20 may, check RIL stock price, RIL rights issue record date मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर धारक हैं तो आपके पास निवेश करने का एक और अच्छा मौका आने जा रहा है.

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर धारक हैं तो आपके पास निवेश करने का एक और अच्छा मौका आने जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का राईट इश्यू 20 मई को खुल रहा है और यह 3 जून को बंद होगा. कंपनी ने नियामक संस्था प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और शेयर बाजारों को 15 मई को इसकी जानकारी भेजी है. आरआईएल ने 30 अप्रैल को तिमाही परिणाम घोषित करते हुए राइट इश्यू का एलान किया था. आरआईएल के निदेशक मंडल की राइट इश्यू समिति की 15 मई को हुई बैठक में इसे हरी झंडी दी गई. यह देश का सबसे बड़ी रकम का राइट इश्यू है.

Advertisment

बता दें कि आरआईएल बोर्ड ने पिछले महीने 53,125 करोड़ के राइट्स इश्यू लाने को मंजूरी दी थी, जिसे बीएसई और एनएसई से भी मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी का तीन दशकों में यह पहला राइट इश्यू है. आरआईएल के 15 शेयरों पर एक शेयर राइट इश्यू के तहत दिया जाएगा. कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए शेयरधारकों को 1257 रुपए पर शेयर बेचने का फैसला किया है.

इश्यू के आवेदन के समय आवेदकों को 25 फीसदी राशि देनी होगी. इसमें ढाई रुपया फेसवैल्यू का और 311.75 रुपये प्रीमियम का कुल 314.25 रुपए देना होगा. शेष 942.75 रुपये की राशि एकमुश्त या किस्तों में ली जाएगी. इसका निर्णय निदेशक मंडल करेगा.

1257 रु भाव, 1:15 का अनुपात

रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू का साइज 53,125 करोड़ का होगा. मौजूदा शेयर धारकों को 1:15 के अनुपात में यह राइट्स इश्यू जारी किए जाएंगे. यानी पहले से मौजूद 15 शेयरों पर 1 शेयर खरीदा जा सकता है. राइट्स इश्यू के लिए शेयर का भाव 1257 रुपये तय किया गया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसे 42,26,26,894 शेयरों का प्रस्तावित राइट्स इश्यू लाने के लिए बीएसई और एनएसई से सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है.

मौजूदा भाव से 196 रुपये डिस्काउंट

आरआईएल अपने शेयरधारकों के लिए 1257 रुपये के भाव पर राइट्स इश्यू जारी करने का फैसला किया है. शुक्रवार को आरआईएल का शेयर 1453 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. यानी मौजूदा भाव से करीब 196 रुपये या 25 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर जारी किए जाएंगे.

14 मई तक होना चाहिए शेयर

किसी इश्यू के लिए योग्य शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए कंपनी पहले रिकॉर्ड डेट तय करती है. आरआईएल के राइट्स इश्यू के लिए यह 14 मई 2020 है. यानी 14 मई को जिस निवेशक के पास आरआईएल का शेयर होगा, वह इस राइट्स इश्यू के लिए योग्य माना जाएगा. अगर आपने इसके पहले शेयर बेच दिए तो आपको राइट्स इश्यू में हिस्सा लेने को नहीं मिलेगा.

निवेशकों के लिए अच्छा मौका

प्रभुदास लीलाधर के CEO PMS, अजय बोडके का कहना है कि निवेशकों को राइट इश्यू में भाग लेना चाहिए. कंपनी का मौजूदा डिजिटल, टेलिकॉम और रिटेल बिजनेस तेजी से ग्रोथ कर रहा है और आने वाले दिनों में और बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है. ऐसे में राइट्स इश्यू में हिस्सा लेकर शेयरधारक ग्रोथ का फायदा उठा सकते हैं. उनका कहना है कि आरआईएल का यह कदम मिड टर्म से लांग टर्म के लिए विभिन्न व्यवसायों की संभावनाओं के लिए प्रमोटर्स के विश्वास को दर्शाता है. इससे अल्पसंख्यक शेयरधारकों का भरोसा कंपनी के प्रति बढ़ेगा.

Ril Mukesh Ambani