/financial-express-hindi/media/post_banners/QhKxNp9KZhN3h5ihQX1G.jpg)
आरआईएल देश की ऐसी पहली कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 13 लाख करोड़ के पार चला गया.Reliance Industries on Record High: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 23 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली और यह 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 2078 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो आल टाइम हाई है. बुधवार को शेयर 2004 के भाव पर बंद हुआ था. इस तेजी के साथ ही आरआईएल देश की ऐसी पहली कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 13 लाख करोड़ के पार चला गया. कारोबार के अंत में शेयर 2061 के स्तर पर बंद हुआ और मार्केट कैप 13,06,329 करोड़ रहा. बता दें कि आरआईएल ने ही सबसे पहले 10 लाख करोड़ , 11 लाख करोड़ और 12 लाख करोड़ का आंकड़ा टच किया था. इस महीने के अंत में आरआईएल अपने तिमाही नतीजे भी जारी करने जा रही है.
23 मार्च के बाद से 140% रिटर्न
आरआईएल के शेयरों में 23 मार्च के बाद से यानी 4 महीने में निवेशकों को करीब 140 फीसदी रिटर्न मिला है. 23 मार्च को शेयर 867 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था, जो 52 हफ्तों का लो है. कोरोना वायरस महामारी के चलते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही थी, जिसमें आरआईएल की भी पिटाई हुई. लेकिन उसके बाद जियो में फेसबुक द्वारा निवेश के बाद से एक नया दौर शुरू हुआ. जैसे जैसे जियो को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मिले और आआईएल कर्जमुक्त कंपनी की ओर बढ़ती गई, शेयर में भी तेजी आती गई. आज 2078 रुपये के भाव से देखें तो 4 महीने में निवेशकों ने करीब 140 फीसदी रिटर्न कमा लिए.
जियो का बड़ा योगदान, 1.52 लाख करोड़ की डील
आरआईएल रिलायंस जियो का बड़ा योगदान रहा है, जिसमें 3 महीने से कुछ ज्यादा समय में 1.52 लाख करोड़ का निवेश आया है. जियो के लिए 14 ​ग्लोबल कंपनियों के साथ 15 डील में आरआईएल ने 1.52 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें फेसबुक ने 43574 करोड़, सिल्वर लेक ने करीब 5656 करोड़, विस्ता ने 11367 करोड़, जनरल अटलांटिक ने 6598 करोड़, केकेआर ने 11367 करोड़, मुबाडला ने 9094 करोड़, सिल्वर लेक ने 4547 करोड़, एडीएआई ने 5684 करोड़, टीपीजी ने 4547 करोड़, एल कैटरटॉन ने 1895 करोड़, पीआईएफ ने 11367 करोड़, इंटेल ने करीब 1895 करोड़, क्वॉलकॉम ने 730 करोड़ रुपये और गूगल ने 33737 हजार करोड़ रुपये निवेश का एलान किया है.
कर्ज मुक्त होने से मजबूत हुआ सेंटीमेंट
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 19 जुलाई को ही कर्जमुक्त होने का एलान कर दिया था. आरआईएल ने मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा था, जो 9 महीने पहले ही पूरा हो चुका है. आरआईएल पर जितना कर्ज था, उससे ज्यादा आरआईएल ने जियो की हिस्सेदारी बेचकर और राइट्स इश्यू से जुटा लिए हैं. हाल ही में आरआईएल का 53,124.20 करोड़ का राइट्स इश्यू सफलता पूर्वक पूरा हुआ. जियो को अबतक कुल 1.52 लाख करोड़ का निवेश हासिल हुआ है. इसके अलावा ईंधन की खुदरा बिक्री कारोबार में 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 7,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कुल मिलाकर कंपनी ने 2.12 लाख करोड़ रुपये जुटाए. यानी आरआईएल ने कुल 2 लाख करोड़ से ज्यादा जुटा लिए हैं. दिसंबर 2019 तक आरआईएल पर नेट डेट करीब 1.53 लाख करोड़ के करीब था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us