/financial-express-hindi/media/post_banners/fV8XzxpxsT4BRnO75KVC.jpg)
निफ्टी के दिग्गज RIL के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. (File)
Reliance Industries Share Price Today (रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस ): निफ्टी के दिग्गज रिलांयस इंडस्ट्रीज यानी RIL के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. RIL आज करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2777 रुपये पर पहुंच गया जो 1 साल का नया हाई है. इस साल शेयर में अबतक 15 फीसदी और 1 साल में 45 फीसदी की तेजी आ चुकी है. RIL के आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस बेहद बुलिश नजर आ रहे हैं. खासतौर से एनर्जी अपसाइकिल का फायदा कंपनी को मिलेगा. वहीं जिस तरह से कंपनी ने एनर्जी को लेकर नए इनिशिएटिव लिए हैं और इसमें निवेश बढ़ाया है, उसका फायदा भी आगे मिलेगा.
न्यू एनर्जी इनिशिएटिव
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि RIL अबतक न्यू एनर्जी इनिशिएटिव के तहत 10900 करोड़ रुपये कर चुक है. कंपनी ने 3 साल में इस मद में 75000 करोड़ निवेश करने का एलान किया था. यानी यह सही ट्रैक पर जाता दिख रहा है. वहीं RIL ने अपने टेलिकरॅम और रिटेल बिजनेस को लगातार मजबूती दी है और उसमें निवेशक भी पैसे लगाने से नहीं हिचक रहे. इन बिजनेस का वैल्युएशन लगातार बढ़ रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 2880 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
एनर्जी अपसाइकिल का मिलेगा फायदा
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनल ने शेयर में 3253 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. कंपनी के मजबूत आउटलुक को देखते हुए टारगेट बढ़ाया है. पहले ब्रोकरेज का शेयर पर 2926 रुपये का टारगेट था. करंट प्राइस की तुलना में यह 20 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन स्पेस में अच्छा करेगी. वहीं एनर्जी के अपसाइकिल का फायदा लीडिंग कंपनी होने के चलते इसे सबसे ज्यादा मिल सगता है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सेक्स ने भी शेयर में 3200 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसरर कंपनी के पुराने एनर्जी बिजनेस में कैश फ्लो मजबूत है, जिससे नए एनर्जी बिजनेस के कैपेक्स में आसानी होगी.
नतीजे बेहतर रहने का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने भी शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 2950 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज को कंपनी के नतीजे बेहतर रहने का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार RIL का EBITDA सालाना आधार पर 66.3 फीसदी बढ़कर 38824.5 रुपये रह सकता है. QoQ बेसिस पर यह 30.7 फीसदी ग्रोथ दिखा सकता है. Jio और रिटेल बिजनेस से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा. टैरिफ हाइक के चलते Jio का मंथली ARPU तिमाही आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 164 रुपये रह सकता है. Jio का स्टैंडअलोन रेवेन्यू तिमाही आधार पर 6.4 फीसदी बढ़कर 20,581 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. जबकि EBITDA 8.1 फीसदी बढ़कर 10,288 करोड़ रह सकता है. EBITDA मार्जिन 80 bps QoQ बढ़कर 50 फीसदी पहुंच सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)