/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/FLousSi4YrDNU3cdLJAa.jpeg)
जून तिमाही के नतीजों के बाद RIL का शेयर आज सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर नजर आ रहा है. (File)
Reliance Industries Stock Price: जून तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर आज सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर नजर आ रहा है. आज के कारोबार में RIL का शेयर करीब 3.5 फीसदी टूटकर 2412 रुपये के लेवल पर आ गया है. शुक्रवार को शेयर 2503 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. RIL का मुनाफा अनुमान से कुछ कमजोर रहा था. हालांकि टेलिकॉम और रिटेल बिजनेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. ओवरआल सेल्स अनुमान के मुताबिक रही है. ब्रोकरेज हाउस ने नतीजों के बाद शेयर में खरीद की सलाह दी है.
शेयर में निवेश की सलाह
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 2785 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का PAT जून तिमाही में सालाना आधार पर 46 फीसदी और तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़ गया है, जबकि रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ सालाना आधार पर 57 फीसदी और 63 फीसदी रहा है. EBITDA और PAT में अनुमान के कुछ कम ग्रोथ देखने को मिली है. हालांकि RJio ने मजूबत ग्रोथ दिखाई है और ARPU-लेड EBITDA ग्रोथ सालाना आधार पर 27 फीसदी रही है. जबकि आपरेशंस में रिकवरी के चलते रिटेल EBITDA 98 फीसदी उछला है.
O2C EBITDA अनुमान से कमजोर
ब्रोकरेज के अनुसार O2C EBITDA अनुमान से 14 फीसदी कमजोर रहकर 22000 करोड़ रहा है. बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और हायर इन्वेंट्री गेन के चलते EBITDA/mt में सालाना और तिमाही आधार पर 80 फीसदी और 52 फीसदी ग्रोथ रही. RJio के ARPU में तिमाही आधार पर 5 फीसदी ग्रोथ रही और सब्सक्राइबर की संख्या भी बढ़ी है. कोविड के बाद रिकवरी के चलते Reliance Retail का नेट रेवेन्यू और EBITDA सालाना आधार पर 54 फीसदी और 98 फीसदी बढ़ गया. RIL का ग्रॉस डेट 263400 करोड़ और नेट डेट 57700 करोड़ रहा. हायर वर्किंग कैपिटल के चलते नेट डेट में इजाफा हुआ है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23E के लिए EBITDA/PAT के अनुमान में 6 फीसदी और 10 फीसदी की कटौती की है.
GRMs रिकॉर्ड लेवल पर
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में ADD की सलाह दी है और 2710 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के EBITDA में सालाना आधार पर 63 फीसदी की मजबूत ग्रोथ रही है. नेट अर्निंग में 41 फीसदी ग्रोथ रही है. OTC सेग्मेंट में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस देखने को मिला और GRMs 20.8 डॉलर/bbl के रिकॉर्ड लेवल पर रहा. हालांकि पेटकेम मार्जिन फ्लैट रहा है. अपस्ट्रीम बिजनेस मजबूत रहा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)