/financial-express-hindi/media/post_banners/BUcfpjwub756EtbHWafR.jpg)
JioMart ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्री-लॉन्च ऑफर देने का एलान किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PjdZnsLf1gzlJYgt7Bca.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म JioMart ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्री-लॉन्च ऑफर देने का एलान किया है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म के लाइव जाने से पहले जो ग्राहक JioMart के लिए प्री-रजिस्टर कर रहे हैं, उनके लिए 3,000 रुपये तक की बचत करने का ऑफर है. रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राहक का नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड जैसी डिटेल्स की जरूरत होती है. वर्तमान में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी JioMart के लिए एंड्रॉयड और iOS ऐप्लीकेशन बनाने पर काम कर रही है. अभी यह नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
फ्लिपकार्ट, अमेजन को मिलेगी टक्कर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म JioMart से दूसरे ई-रिटेलर्स जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और ग्रोफर्स आदि को मुकाबला मिलेगा. RIL का यह नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म किराने का सामान और दूसरी जरूरी घरेलू चीजों को उपलब्ध कराएगा. वेबसाइट के मुताबिक, JioMart पर 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे और रिटर्न पॉलिसी के भीतर कोई सवाल नहीं होंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कंपनी इसका कुछ चुनिंदा क्षेत्र में परीक्षण कर रही है और जल्द ही इसे दूसरी जगह उपलब्ध कराया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक नजदीकी खुदरा विक्रेताओं से जरूरी घरेलू सामान खरीद पाएंगे. JioMart किराने के सामान को ग्राहकों को सीधे नहीं बेचता. यह ऑनलाइन खरीदारों को ऑफलाइन खुदरा विक्रेताओं से जोड़ता है. JioMart सामान को नजदीकी व्यापारियों से खरीदेगा. ऐसा ही समान मॉडल जेफ बेजोस की अमेजन और ग्रोफर्स ने अपनाने की कोशिश की थी.
Mutual Fund: डेट स्कीम में जमकर पैसे लगा रहे हैं निवेशक, 26.77 लाख करोड़ हुआ म्यूचुअल फंड एसेट बेस
मुकेश अंबानी ने किया था एलान
RIL के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने इस नए व्यापार को लेकर कंपनी की 42वीं सालाना आम बैठक में एलान किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि प्लेटफॉर्म के जरिए तीन करोड़ खुदरा विक्रेताओं को देश के 20 करोड़ घरों से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा था कि देशभर में कई स्थानों पर हजारों व्यापारियों के साथ बीटा ट्रायल से नये व्यापार का आधार तैयार हुआ है जिसमें बिक्री में बढ़ोतरी और भाग लेने वाले व्यापारियों के मार्जिन में भी इजाफा हुआ. उन्होंने उस समय कहा था कि वे इस प्लेटफॉर्म को बढ़े स्तर पर लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहे हैं.