/financial-express-hindi/media/post_banners/oOkgyFQw7EsUU6tb1PCQ.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर बनाएगी. (reuters)
RIL Pact With Sanmina: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) ने Sanmina Corporation के साथ एक समझौता किया है. यह एग्रीमेंट भारत में विश्व स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां एक ज्वॉइंट वेंचर बनाएंगी. इस पार्टनरशिप के तहत Sanmina के 40 साल के एडवांस मैन्युफैक्चरिंग अनुभव और रिलायंस की इंडिया इकोसिस्टम में विशेषज्ञता का फायदा दोनों कंपनियों का मिलेगा. चेन्नई में Sanmina की मौजूदा प्रबंधन टीम द्वारा डे-टु-डे बिजनेस का प्रबंधन जारी रहेगा.
किसके पास कितनी होगी हिस्सेदारी
RSBVL के पास ज्वॉइंट वेंचर में 50.1% इक्विटी हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष 49.9% की हिस्सेदारी Sanmina के पास रहेगी. RSBVL को यह हिस्सेदारी Sanmina के मौजूदा भारतीय इकाई में 1670 करोड़ रुपये निवेश करने के बाद मिलेगी. जबकि Sanmina अपने मौजूदा कांट्रैक्ट मैन्युुैक्चरिंग बिजनेस में योगदान देगी. निवेश के परिणामस्वरूप, ज्वॉइंट वेंचर को विकास के लिए 200 मिलियन डॉलर से अधिक कैया के कैपिटलाइज किया जाएगा.
ग्रोथ और सुरक्षा के लिए अहम
Reliance Jio के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि हमें भारत में हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग के लिए महत्वपूर्ण बाजार अवसर तक पहुंचने के लिए Sanmina के साथ काम करने की खुशी है. ग्रोथ और सुरक्षा दोनों के लिए, भारत के लिए दूरसंचार, आईटी, डेटा सेंटर, क्लाउड, 5जी, नई ऊर्जा और अन्य उद्योगों में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में अधिक आत्मनिर्भर होना जरूरी है. क्योंकि हम नई डिजिटल अर्थव्यवस्था में अपना रास्ता तय कर रहे हैं. इस साझेदारी के जरिए हम भारत और ग्लोबल डिमांड को पूरा करते हुए भारत में इनोवेशन और टैलेंट को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं.
मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
Sanmina के वर्तमान कसटमर बेस का सपोर्ट करने के अलावा ज्वॉइंट वेंचर एक अत्याधुनिक 'मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' बनाएगा. यह भारत में प्रोडक्ट डेवलपमेंट और हार्डवेयर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम का सपोर्ट करने के लिए एक इनक्यूबेशन सेंटर के रूप में काम करेगा. साथ ही साथ लीडिंग एज टेक्नोलॉजी के रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा.