scorecardresearch

मुकेश अंबानी के एक एलान से RIL बना सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर, आपके पास हैं शेयर तो नई कंपनी में भी मिलेगी हिस्‍सेदारी

RIL Stock Price: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और पूर्व सीएजी राजीव महर्षि को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग की गई वित्तीय सेवा कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है.

RIL Stock Price: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और पूर्व सीएजी राजीव महर्षि को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग की गई वित्तीय सेवा कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Jio Financial Services

RIL Stock Rose: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज जोरदार रैली देखने को मिल रही है.

RIL Share Price: आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries- RIL) के शेयरों में शानदार तेजी है. यह शेयर आज 5 फीसदी तेजी के साथ 2755 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 1 साल का नया हाई है. असल में मुकेश अंबानी ने एलान किया है कि रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिट्स (RSIL) को अलग करके एक नई कंपनी बनाया जाएगा. इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) कर दिया जाएगा. RIL के हर शेयरहोल्डर्स को 20 जुलाई को नई कंपनी का एक शेयर दिया जाएगा. यानी जिन भी लोगों के पास में रिलायंस के शेयर होंगे उन लोगों को नई फर्म के भी शेयर्स मिलेंगे. रिकॉर्ड डेट के रूप में 20 जुलाई तय किए जाने से RIL के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है.

लाइफ टाइम हाई के करीब शेयर

RIL का शेयर आज 5 फीसदी के करीब मजबूत होकर 2756 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 52 हफ्तों का नया हाई है. वहीं अब शेयर अपने लाइफ टाइम हाई 2856.15 रुपये के करीब है. इस साल शेयर में अबतक 6 फीसदी और 1 साल में करीब 13 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. 5 साल में शेयर ने करीब 160 फीसदी रिटर्न दिया है.

Advertisment

टाटा ग्रुप का मल्‍टीबैगर Titan जल्‍द बनाएगा नया रिकॉर्ड, 3325 रुपये तक जा सकता है शेयर का भाव

शेयर के लिए 2825 रुपये का टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इस लिहाज से नई कंपनी 1.1 लाख करोड़ पर वैल्यूड होगी. यह जेएफएस की निवल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा (~90%) दर्शाता है. RIL के शेयरों में निवेश को छोड़कर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की नेटवर्थ 10000 करोड़ होगी. यह मानते हुए कि RIL केशेयरों में निवेश जेएफएस के नेटवर्थ का 90% प्रतिनिधित्व करता है, जेएफएस का प्रति शेयर बुक वैल्यू 190 रुपये होगा. ब्रोकरेज के अनुसार आरआईएल के लिए हमारे वर्तमान एसओटीपी-आधारित टारगेट प्राइस 2,825 रुपये में जेएफएस की वैल्यू शामिल नहीं है. इसलिए, यह इवेंट आरआईएल के लिए वैल्यू-अनलॉकिंग पोटेंशियल की वजह बन सकता है.

20 जुलाई रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि जहां कंपनी को अलग करने की प्रभावी तारीख 1 जुलाई तय की गई है, वहीं नई कंपनी के शेयर आवंटित करने के लिए 20 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है. रिकॉर्ड तिथि के अनुसार आरआईएल के निवेशकों को प्रत्येक शेयर के लिए 10 रुपये के फेस वैल्‍यू वाला एक फुली पेडअप शेयर दिया जाएगा. डिमर्जर की प्रक्रिया के पूरा होने के साथ जियो फाइनेंशियल को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट कराने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी.

Cyient DLM के शेयर ने लिस्टिंग डे पर दिया 56% रिटर्न, मुनाफा बेचकर निकल जाएं या शेयर में बने रहें

ईशा अंबानी को मिली ये जिम्मेदारी

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) से अलग की गई वित्तीय सेवा कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है. रिलायंस ने अपने वित्तीय सेवाओं के उपक्रम को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल) में विभाजित करने और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के रूप में सूचीबद्ध करने का पहले ही ऐलान किया था. नई कंपनी के निदेशक मंडल की 7 जुलाई को हुई बैठक में नए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई. ईशा मुकेश अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

क्या सुविधाएं देगी कंपनी?

नई कंपनी उपभोक्ताओं और कारोबारियों को संपत्ति के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर लोन की सुविधा देगी. इसके साथ ही यह बीमा, भुगतान, डिजिटल ब्रोकिंग और परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाएं भी देगी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Reliance Industries Ltd Reliance Jio Mukesh Ambani