scorecardresearch

Reliance Industries Q1 Results: Jio का दिखा दम; RIL का मुनाफा 31% बढ़कर 13,248 करोड़ हुआ, आय घटी

Reliance Industries/Jio Q1 Result Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज के जून तिमाही नतीजों का अपडेट

Reliance Industries/Jio Q1 Result Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज के जून तिमाही नतीजों का अपडेट

author-image
FE Online
एडिट
New Update
reliance industries, RIL, mukesh ambai, world's richest, richest person

Reliance Industries, Reliance Jio, Reliance Retail, RIL, RIL June Quarter Result Updates Today, RIL Profit, RIL GRM, Jio ARPU, Retail Business of RIL, Covid-19, Lock down impact on RIL business, pet cam, refinery, crude, mukesh ambani, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज के जून तिमाही के नतीजे RIL Q1 Results Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज के जून तिमाही नतीजों का अपडेट

Reliance Industries/Jio June Quarter Result Updates: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 13,248 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह पिछले साल से 30.6 फीसदी अधिक है. 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में RIL का मुनाफा 10,141 करोड़ रुपये का रहा था. जनवरी-मार्च तिमाही में RIL ने 6,546 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

Advertisment

कंपनी के मुनाफे में इजाफे की प्रमुख वजह Jio Platform की हिस्सेदारी की बिक्री से हुई आय रही. कंपनी ने बयान में कहा कि उसे हिस्सेदारी बिक्री से 4,966 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का EBITDA जून तिमाही में 11.8% गिरकर 21,585 करोड़ रुपये का रहा.

Reliance Jio Q1 Results: पहली तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 183% बढ़ा, ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33% बढ़कर 16557 करोड़

आय में गिरावट की वजह

अप्रैल-जून 2020 में कंपनी की कुल आय घटकर 95,626 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 165,199 करोड़ रुपये थी. आय में गिरावट की प्रमुख वजह O2C रेवेन्यु में गिरावट रही. कंपनी के खर्च गिरकर 87,000 करोड़ रुपये पर आ गए. RIL का रिफाइनिंग व पेट्रोकेमिकल्स से रेवेन्यु 46,642 करोड़ और 25,192 करोड़ रुपये रहा. रिटेल बिजनेस से रेवेन्यु 31,633 करोड़ और डिजिटल सर्विसेज से 21,302 करोड़ रुपये रहा.

जियो का मुनाफा 183% बढ़ा

रिलायंस जियो को वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 2,520 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह पिछले साल से 182.8 फीसदी अधिक है. जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33.7 फीसदी बढ़कर 16557 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले के वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 891 करोड़ रुपये का रहा था. अप्रैल-जून 2020 में जियो का EBITDA 55.4% बढ़कर 7,281 करोड़ रुपये रहा, वहीं EBITDA मार्जिन बढ़कर 44.0% हो गया, जो पिछले साल 34.7 फीसदी था.

30 जून को कंपनी का कस्टमर बेस 39.83 यूजर्स का था. जियो द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पहली तिमाही में कंपनी का ARPU 140.3 रुपये प्रति सब्सक्राइबर प्रति माह रहा. यह सालाना आधार पर 30.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी है.

Reliance Industries Ltd Reliance Jio Ril Mukesh Ambani