/financial-express-hindi/media/post_banners/ffbRwzpHFWzZcEmwqI7M.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tPC9QwrDccdj5nHeYTxV.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने में सरकार की मदद के लिये PM-केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये का योगदान देगी. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपये का योगदान देगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा, 'हमें विश्वास है कि भारत कोरोनो वायरस की आपदा पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त कर लेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूरी टीम संकट की इस घड़ी में देश के साथ है और कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए सब कुछ करेगी.'
एक सप्ताह पहले बताया था एक्शन प्लान
एक सप्ताह पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस से जंग में योगदान देने के लिए एक एक्शन प्लान जारी किया था. इस एक्शन प्लान में कंपनी की हर सब्सिडियरी की भूमिका को तय किया गया है. इसके तहत कोविड-19 मरीजों के लिए केवल 2 सप्ताह के अंदर सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने BMC के साथ मिलकर 7 हिल्स हॉस्पिटल, मुंबई में एक 100 बेडों वाला सेंटर स्थापित किया है. इसका पूरा वित्तपोषण रिलायंस फाउंडेशन की ओर से है.
इसके अलावा विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर रिलायंस फाउंडेशन विभिन्न शहरों में लोगों को मुफ्त खाना उपलब्ध करा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र के लोधीवली में एक फुली इक्विप्ड आइसोलेशन फैसिलिटी तैयार की है और इसे जिला प्रशासन का सौंप दिया है.
मास्क व पर्सनल प्रोटेक्टिव सूट्स का उत्पादन
रिलायंस लाइफ साइंसेज अतिरिक्त टेस्ट किट्स और कंज्यूमेबल्स को इंपोर्ट कर रही है. RIL अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 1 लाख फेस मास्क प्रतिदिन करने पर काम कर रही है. इसके अलावा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स जैसे सूट, कपड़े आदि का भी प्रॉडक्शन बड़ी संख्या में करने पर काम कर रही है.
कोरोना: स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख का इंश्योरेंस देगी न्यू इंडिया एश्योरेंस, 22 लाख को होगा फायदा
इमर्जेन्सी सर्विस व्हीकल्स के लिए फ्री फ्यूल
रिलायंस सभी इमर्जेन्सी सर्विस व्हीकल्स के लिए फ्री फ्यूल मुहैया कराएगी. यह पेशकश कोविड—19 मरीजों के लिए इस्तेमाल होने वाले व्हीकल और सरकारी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई गई लिस्ट के अनुरूप व्हीकल्स के लिए है. आइसोलेशन व क्वारंटाइन लोग भी इसके तहत आएंगे.
इंप्लॉई सपोर्ट का भी रखा ध्यान
RIL कॉन्ट्रैक्ट व अस्थायी वर्कर्स को कामकाज प्रभावित होने के दौरान भी वेतन देगी. 30000 रुपये प्रतिमाह से कम कमाने वाले इंप्लॉइज को महीने में दो बार सैलरी मिलेगी.