/financial-express-hindi/media/post_banners/5KGXMcx8BsXmV9qzGaxt.jpg)
रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर देश के प्रसिद्ध और पारंपरिक हलवाइयों की मिठाइयां भी मिलेंगी.
Reliance Retail Store: अब आपको बंगाल या ओडिशा की मशहूर मिठाई खाने के लिए किसी खास दुकान को ढूंढने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब देश के अलग-अलग राज्यों के प्रसिद्ध हलवाईयों की मिठाइयां आपको एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल कारोबार से जुड़ी इकाई ने देशभर के 50 से ज्यादा मशहूर हलवाइयों के साथ एक डील की है. इस डील के तहत अब रिलायंस रिटेल की दुकानों पर आपको इन हलवाइयों की बनाई हुई मिठाइयां मिल जाएंगी.
धनतेरस पर अपनी राशि के हिसाब से करें खरीदारी, जानें क्या कहते हैं नक्षत्र
देसी मिठाइयां किसी खास इलाके तक नहीं रहेंगी सीमित
इस बात की जानकारी खुद रिलायंस रिटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दामोदर मल्ल ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि कंपनी देश के प्रसिद्ध और पारंपरिक हलवाइयों के साथ मिलकर उनकी स्पेशल मिठाइयों को देश भर में ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करेगी. मल्ल ने कहा कि हम चाहते हैं कि देसी मिठाइयां किसी खास इलाके तक सीमित रहने के बजाए देश के हर कोने में पहुंचें. इसका मतलब यह हुआ कि अब तमिलनाडु के ग्राहकों को पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के रसगुल्लों का जायका लेने के लिए किसी दूसरे शहर या राज्य में जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि वो अपने घर के पास के रिलायंस रिटेल स्टोर से अपनी पसंद की मिठाई ले सकता है.
चॉकलेट की तरह छोटे-छोटे पैकेट्स में मिलेगी मिठाइयां
दामोदर मल्ल कहा कि कंपनी चाहती है कि कस्टमर्स को ताजा मिठाइयां मिलें, इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि इन मिठाइयों की सेल्स को बढ़ाने के लिए रिलायंस रिटेल स्टोर्स में अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी या असुविधा न हो. ये मिठाइयां चॉकलेट की तरह छोटे-छोटे पैकेट्स में आपको मिलेंगी. यानी अगर ग्राहक चाहे तो घाना की डार्क चॉकलेट की जगह देसी मैसूर पाक या लड्डू का अपने जरूरत के हिसाब से छोटा पैकेट खरीद सकता है. इन मिठाइयों में कलेवा के ‘तिल बेसन लड्डू’, घसीटाराम का ‘मुंबई हलवा’, प्रभुजी का ‘दरबेश लड्डू और मेथीदाना लड्डू’, दूध मिष्ठान भंडार का ‘मालपुआ’, लाल स्वीट्स का 'मैसूर पाक' और 'धारवाड़ पेड़ा' शामिल है.
सिर्फ 49 रुपये में होगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट, ये हैं बेस्ट प्लान
4,500 करोड़ का है देश का पारंपरिक डिब्बाबंद मिठाई बाजार
इंडस्ट्री अनुमान के मुताबिक मौजूदा समय में देश का पारंपरिक डिब्बाबंद मिठाई बाजार लगभग 4,500 करोड़ रुपये का है और अगले पांच साल में सालाना 19 फीसदी के इजाफे के साथ इसके 13 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इस समय देश में अंसगठित मिठाई बाजार करीब 50 हजार करोड़ का है. रिलायंस रिटेल ने दावा किया है कि कंपनी की इस पहल से इन हलवाइयों को बड़ा बाजार मिलेगा और उनका कारोबार भी बढ़ेगा.