scorecardresearch

200 से ज्यादा शहरों में शुरू हुई JioMart की सर्विस, प्रॉडक्ट्स पर 50% तक की मिल रही छूट

अभी तक यह महाराष्ट्र के नवी मुंबई, थाणे और कल्याण में ऑपरेशनल था.

अभी तक यह महाराष्ट्र के नवी मुंबई, थाणे और कल्याण में ऑपरेशनल था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mukesh Ambani's JioMart online grocery platform goes live across 200 cities in India

Mukesh Ambani's JioMart online grocery platform goes live across 200 cities in India जियोमार्ट की टक्कर बिगबास्केट, ग्रोफर्स, अमेजन पैन्ट्री, फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट आदि से है.

मुकेश अंबानी का ऑनलाइन ग्रॉसरी वेंचर JioMart अब 200 से ज्यादा शहरों में शुरू हो चुका है. अभी तक यह महाराष्ट्र के नवी मुंबई, थाणे और कल्याण में ऑपरेशनल था. रिलायंस रिटेल में ग्रॉसरी रिटेल के CEO दामोदर मॉल ने ट्वीट किया है कि जियोमार्ट अब देश के 200 से ज्यादा शहरों में सामान की डिलीवरी कर रहा है. JioMart पर डाले गए पिन कोड्स दर्शाते हैं कि जियोमार्ट कई टीयर 1 व टीयर 2 शहरों जैसे चंडीगढ़, देहरादून, धनबाद, ग्वालियर, कोटा, लुधियाना, सूरत आदि में ऑपरेशनल हो गया है.

Advertisment

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अन्य मेट्रो शहरों के ग्राहक भी जियोमार्ट पर ऑर्डर दे सकते हैं. जियोमार्ट की टक्कर बिगबास्केट, ग्रोफर्स, अमेजन पैन्ट्री, फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट आदि से है. जियोमार्ट की वेबसाइट पर भी अन्य ऑनलाइन मार्केटप्लेस की तरह रजिस्ट्रेशन करा सामान ऑर्डर किया जा सकता है.

50% तक की छूट की पेशकश

ग्रॉसरी के अलावा जियोमार्ट पर पर्सनल केयर, होम केयर और बेबी केयर प्रॉडक्ट भी ऑर्डर किए जा सकते हैं. कंपनी चुनिंदा प्रॉडक्ट्स पर मिनिमम 5 फीसदी और मैक्सिमम 50 फीसदी छूट की भी पेशकश कर रही है. जियोमार्ट के मुताबिक, ऑर्डर की डिलीवरी दो दिन के अंदर होती है लेकिन ऑर्डर्स में बढ़ोत्तरी के चलते इसमें देरी हो सकती है. जियोमार्ट पर ऑर्डर करते समय यूजर जियोमनी वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य मोबाइल वॉलेट्स, कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा है.

लॉकडाउन के दौरान एक महीने में मुकेश अंबानी ने जुटाए 10 अरब डॉलर, जियो में दुनिया की बड़ी कंपनियों का निवेश

WhatsApp से भी कर सकते हैं ऑर्डर

वॉट्सऐप के जरिए जियोमार्ट की सर्विस लेने के इच्छुक ग्राहकों को JioMart के WhatsApp नंबर 8850008000 को अपने फोन के कॉन्टैक्ट में स्टोर करना होगा. ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा. इसके बाद यूजर को ऑर्डर के लिए जियोमार्ट द्वारा एक लिंक मिलता है, जो कि केवल 30 मिनट तक वैलिड रहता है. यह लिंक यूजर को जियोमार्ट के पेज पर ले जाएगा. वहां ऑर्डर प्लेस करने के लिए यूजर को मोबाइल नंबर, एरिया, लोकैलिटी बताते हुए अपना पूरा पता और नाम डालना होगा. इसके बाद प्रॉडक्ट लिस्ट आ जाएगी. एक बार ऑर्डर प्लेस हो जाने के बाद कंपनी इसे वॉट्सऐप पर एक स्थानीय ग्रॉसरी स्टोर/किराना स्टोर से शेयर करती है.

Ril Mukesh Ambani