/financial-express-hindi/media/post_banners/9ePsuuHxnKHnkMF5y250.webp)
स्टॉक मार्कट में पैसा लगाने वाले ज्यादातर निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है.
Multibagger Stock SRF Limited: स्टॉक मार्कट में पैसा लगाने वाले ज्यादातर निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है. मल्टीबैगर स्टॉक के ज़रिए आप बेहद कम समय में हाई रिटर्न हासिल कर सकते हैं. स्टॉक मार्केट में जिन शेयरों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है, उनमें केमिकल कंपनी SRF लिमिटेड भी शामिल है. इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 10 सालों में लगभग 57 गुना रिटर्न दिया है. सितंबर 2012 में SRF लिमिटेड के एक शेयर की कीमत 45 रुपये थी. वहीं, आज शुक्रवार को यह स्टॉक 2569 रुपये की कीमत के साथ बंद हुआ है. यानी यह शेयर 10 साल पहले के लेवल से 5608 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा, पिछले 1 साल में इस शेयर में लगभग 17 फीसदी और पांच सालों में 733 फीसदी की मजबूती आई है.
Patanjali Foods का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, आगे भी है तेजी की उम्मीद, क्या है टारगेट प्राइस?
1 लाख के हो जाते 58 लाख
यह स्टॉक पिछले 10 सालों में मल्टीबैगर साबित हुआ है. अगर आपने सितंबर 2012 में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपकी रकम 57 गुना बढ़कर लगभग 57 लाख हो जाती. इसका मतलब है कि इस शेयर की कीमत में सितंबर 2012 के लेवल की तुलना में 5608 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, आज इस स्टॉक में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
भले ही इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 10 सालों में जमकर रिटर्न दिया है लेकिन एक्सपर्ट्स को इसमें आगे और तेजी की उम्मीद नहीं है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को Neutral की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस शेयर में 2623 रुपये के CMP के हिसाब से 4 फीसदी की गिरावट आ सकती है. इसका मतलब है कि यह शेयर 2510 रुपये के लेवल तक गिर सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि SRF पैकेजिंग बिजनेस ने वित्त वर्ष 2016-22 के दौरान 21%/39% का रेवेन्यू/EBIDTA सीएजीआर दर्ज किया. यह कंपनी के अग्रेसिव कैपिसिटी बिल्डअप और ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार के चलते संभव हुआ.
फूड, इलेक्ट्रॉनिक्स और सस्टेनेबल सॉल्यूशन में पैकेजिंग फिल्म्स की बढ़ती जरूरत को देखते हुए, एसआरएफ की मजबूत क्षमता इसे विकास के अवसरों को भुनाने में सक्षम बनाएगी. ब्रोकरेज ने आगे कहा, "हम वित्त वर्ष 2022-24 में पैकेजिंग फिल्म्स के कारोबार से 17% रेवेन्यू CAGR की उम्मीद करते हैं. वहीं, EBIT मार्जिन वित्त वर्ष 2022 में 19.8% से गिरकर वित्त वर्ष 2023-24 में 18.2% / 18% के लेवल पर आ सकती है. कंपनी के BOPET मार्जिन पर दबाव है. हम उम्मीद करते हैं कि SRF वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान 18%/16%/20% का राजस्व/EBITDA/PAT सीएजीआर दर्ज करेगा."
Multibagger Stock: 5 साल में 1 लाख के बन गए 12 लाख, इस केमिकल स्टॉक ने दिया 1118% रिटर्न
क्या करती है कंपनी
अपनी पेरेंट कंपनी DCM से अलग होने के बाद 1970 में स्थापित, SRF एक डायवर्सिफाइड केमिकल कंपनी है, जो रेफ्रिजरेंट गैसों, पैकेजिंग फिल्मों, टेक्निकल टेक्सटाइल और स्पेशियलिटी केमिकल बनाने का काम करती है. कंपनी चार तरह के बिजनेस का संचालन करती है- टेक्निकल टेक्सटाइल (वित्त वर्ष 22 के राजस्व का 17 प्रतिशत), केमिकल (42 प्रतिशत), पैकेजिंग फिल्म (38 प्रतिशत), और अन्य (3 प्रतिशत).