/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/20tGx8Os3x9EEZGemf9E.jpg)
Stock Market Return: बीते 12 महीनों की बात करें तो कुछ शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं.
Stock Market Return: उतार चढ़ाव के बीच बीते 1 साल में सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न पॉजिटिव रहा है. हालांकि दोनों इंडेक्स में 5 फीसदी और 3 फीसदी बढ़त देखने को मिली है. मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. इस दौरान बैंक शेयरों का प्रदर्शग्न अच्छा रहा है, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब डबल डिजिट में कमजोर हुआ. इन 12 महीनों की बात करें तो कुछ शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इनमें निवेशकों को 100 से 280 फीसदी तक रिटर्न मिला है. यानी उनका पैसा 2 से 4 गुना तक बढ़ गया है. इनमें हर मार्केट कैप कैटेगिरी वाले शेयर शामिल हैं.
1 साल में सेंसेक्स 2850 अंक मजबूत
1 साल में सेंसेक्स में 2850 अंकों या करीब 5 फीसदी की तेजी रही तो निफ्टी भी 570 अंक या करीब 3.5 फीसदी मजबूत हुआ है. मिडकैप इंडेक्स 4 फीसदी मजबूत हुआ है तो ब्रॉडर मार्केट यानी BSE500इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी आई है. स्मालकैप इंडेक्स 3.5 फीसदी से कुछ ज्यादा मजबूत हुआ है.
सेक्टर वाइज प्रदर्शन
बीते 1 साल में बैंक निफ्टी में 8 फीसदी बढ़त रही तो निफ्टी आईटी में 10 फीसदी कमजोरी. एफएमसीजी इंडेक्स में 25 फीसदी बढ़त रही है तो कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स में 26 फीसदी बढ़त रही. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर दबाव है और इंडेक्स 9 फीसदी कमजोर हुआ है. BSEPSU इंडेक्स 11 फीसदी तो ऑटो इंडेक्स 16 फीसदी मजबूत हुआ. मेटल हरे निशान में तो ऑयल एंड गैस इंडेक्स लाल निशान में हैं.
Macfos IPO: निवेशकों में जबरदस्त क्रेज, 190 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर मिल सकता है 70% रिटर्न
टॉप लार्जकैप स्टॉक्स और रिटर्न
वरुण बेवरेजेज: 118%
UCO बैंक: 106%
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स: 101%
टॉप मिडकैप स्टॉक्स और रिटर्न
अपार इंडस्ट्रीज: 285%
BLS इंटरनेशनल: 212%
मझगांव डॉक: 200%
लॉयड मेटल्स: 127%
डाटा पैटर्न: 110%
भारत डायनमिक्स: 107%
किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज: 107%
Rail Vikas: 105%
करूर व्यासा बैंक: 104%
Usha Martin: 104%
गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग: 102%
टॉप स्मालकैप स्टॉक्स और रिटर्न
Cressanda Solutions: 265%
च्वॉइस इंटरनेशनल: 219%
Jyoti Resins: 195%
इलेकॉन इंजीनियरिंग: 189%
रामा स्टील ट्यूब्स: 168%
मैराथन नेक्स्टजेन: 167%
यूनिवर्सल केबल्स: 165%
Jupiter Wagons: 152%
Power Mech Projects: 152%
किर्लोस्कर ऑयल: 149%
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज: 142%
सफारी इंडस्ट्रीज: 136%
Titagarh Wagons: 134%
CPCL: 132%
कर्नाटका बैंक: 128%
वैडीलाल इंडस्ट्रीज: 127%
स्टर्लिंग टूल्स: 123%
KPI ग्रीन एनर्जी: 122%
उगर शुगर वर्क्स: 121%
PG Electroplast: 120%
पेन्नार इंडस्ट्रीज: 117%
Nava: 117%
सनफ्लैग आयरन: 108%
WPIL : 107%
वेस्ट कोस्ट पेपर: 107%
साउथ इंडियन बैंक: 107%
आंध्रा पेपर: 101%
टॉप माइक्रोकैप स्टॉक्स और रिटर्न
Maruti Interior: 144%
क्लारा इंडस्ट्रीज: 136%
सोमा टेक्सटाइल्स: 118%
Markolines Pavem: 113%
रॉसेल इंडिया: 107%
Atul Auto: 105%