scorecardresearch

Multibaggers of 2023: 6 महीने में 80 से ज्यादा स्टॉक्स ने दिया 100% से ज्यादा रिटर्न, ये मिडकैप और स्मालकैप बने मल्टीबैगर

Stock Market at Record High: शेयर बाजार ने अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. इस साल खासतौर से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है.

Stock Market at Record High: शेयर बाजार ने अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. इस साल खासतौर से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Wealth Creator Stocks

Multibagger 2023: इस साल बाजार की रिकॉर्ड रैली में कई स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए. (pixabay)

Stock Market on Record High: घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर पार्टी जारी है. पिछले कुछ दिनों से सेंसेक्‍स और निफ्टी में अच्‍छी रैली बनी हुई है. वहीं भारत में आयोजित जी-20 की सफलता से बाजार को और बूस्‍ट मिला है. जिसके चलते इस हफ्ते निफ्टी पहली बार 20,000 के पार निकल गया. वहीं सेंसेक्‍स भी पहली बार 67700 के पार निकलने में कामयाब रहा है. बाजार की हालिया रैली से इस साल सेंसेक्‍स और निफ्टी में 11 फीसदी और 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक ने भी बाजार का सपोर्ट दिया तो ब्रॉडर मार्केट में भी अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिली है. वैसे इस साल मिडकैप और स्‍मालकैप शेयरों ने निवेशकों की जेब भर दी है. दोनों सेग्‍मेंट के कम से कम 80 शेयर ऐसे हैं, जिन्‍होंने महज 6 महीने में 100 फीसदी या इससे भी ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

Samhi Hotels IPO: गुरुग्राम की कंपनी दे रही है कमाई का मौका, वैल्‍युएशन-रेटिंग से लेकर हर पॉजिटिव और निगेटिव की डिटेल

इस साल बाजार का हाल

Advertisment

साल 2023 में सेंसेक्‍स में 6800 अंकों से ज्‍यादा या करीब 11 फीसदी तेजी रही है. इस दौरान 30 में से 25 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी इस साल करीब 2000 अंक या 11 फीसदी मजबूत हुआ. इंडेक्‍स के 44 शेयर हरे निशान में हैं. बीएसई 500 में 13 फीसदी तेजी रही तो बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स में 15 फीसदी रिटर्न मिला है. स्‍मालकैप इंडेक्‍स भी 4 फीसदी बढ़ा है, लेकिन सबसे ज्‍यादा इसी इंडेक्‍स के शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुए हैं. बैंक निफ्टी ने इस साल 7 फीसदी तो निफ्टी आईटी ने 15 फीसदी रिटर्न दिया.

इस साल अन्‍य सेक्‍टर का हाल

एफएमसीजी इंडेक्‍स में इस साल करीब 10 फीसदी, कंज्‍यूमर गुड्स में 10 फीसदी, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स में -1.27 फीसदी, BSE PSU इंडेक्‍स में 4 फीसदी, ऑओ इंडेक्‍स में 10 फीसदी, मेटल इंडेक्‍स में -6 फीसदी, ऑयल एंड गैस में -11 फीसदी, रियल्‍टी इंडेक्‍स में 5.7 फीसदी और पावर इंडेक्‍स में -14.39 फीसदी तेजी या गिरावट रही है.

Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में बढ़े ये लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉल‍कैप स्टॉक, आपने किया है निवेश?

इन शेयरों में 6 महीने में 200% से ज्‍यादा रिटर्न

जय बालाजी इंडस्‍ट्रीज: 640%
ऑरियनप्रो सॉल्‍यूशंस: 279%
जुपिटर वैगन्‍स: 264%
पटेल इंजीनियरिंग: 246%
टेक्‍समैको रेल एंड इंजीनियरिंग: 227%
टीटागढ़ रेल सिस्‍टम: 217%
GE T&D India: 202%

6 महीने में 150-200% रिटर्न वाले स्‍टॉक

सेंटम इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स: 199%
मझगांव डॉक: 197%
Force Motors: 199%
जेन टेक्‍नोलॉजी: 195%
Precision Camshafts: 194%
जेनस पावर इंफ्रा: 192%
इंडियन रेलवे फाइनेंस: 190%
Ashapura Minechem: 188%
इरकॉन इंटरनेशनल: 187%
सुजलॉन एनर्जी: 187%
Ddev Plastiks: 178.6%
हिमाद्री स्‍पेयिाएलिटी: 171%
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स: 168.5%
रामकृष्‍ण फोर्जिंग्‍स: 167%
रेल विकास निगम: 167%
HPL इलेक्ट्रिक एंड पावर: 166%
HBL पावर सिस्‍टम: 161%
पराग मिल्‍क फूड्स: 157%
बॉम्‍बे डाइंग: 151%
D B Realty: 150%

6 महीने में 125-150% रिटर्न

JBM Auto: 148%
प्रकाश इंडस्‍ट्रीज: 147%
TARC: 146%
कोचिन शिपयार्ड: 139%
SJVN: 138%
PTC इंडस्‍ट्रीज: 137%
पर्ल ग्‍लोबल: 135%
टालब्रॉस ऑटोमोटिव: 134%
थंगामायिल ज्‍वैलर्स: 131.5%
जैन इरिगेशन: 129%
Schneider Electric: 126%
DB Corp: 125%

इन शेयरों में भी 100% से ज्‍यादा रिटर्न

लॉयड इंजीनियरिंग, Garware Hi-Tech, मगध शुगर एंड एनर्जी, अपार इंडस्‍ट्रीज, J&K Bank, Pitti Engineering, न्‍यूलैंड लैबोरेटरीज, IFGL Refractories, स्किपर, चेन्‍नई पेट्रोलियम कंपनी, GMR Power, केयंस टेक्‍नोलॉजी, ITI, रेलटेल, Kopran, Artemis Medicare, कल्‍याण ज्‍वैलर्स, मिश्रा धातु निगम, वीनस पाइप्‍स एंड ट्यूब्‍स, रेप्रो इंडिया, जिंदल शा, Gabriel India, रेप्‍को होम्‍स, बजाज हिंदुस्‍तान शुगर, अनूप इंजीनियरिंग, NRB बियरिंग, आनवार्ड टेक्‍नोलॉजीज, ब्‍लैक बॉक्‍स, Welspun Enterprises, BF Utilities, टिप्‍स इंडस्‍ट्रीज, चोलामंडलम फाइनेंस, ITD Cementation, एलेकॉन इंजीनियरिंग, REC, Glenmark Pharma, Kirloskar Brothers, Waaree Renewable, थॉमस कुक, गोकलदार एक्‍सपोर्ट, Datamatics Global, MMTC, अनंत राज, BEML, Syrma SGS, रत्‍तनइंडिया पावर, AGI Greenpac

Stock Market Midcap Stocks Stock Market Investment Small Cap Stocks