scorecardresearch

प्राइवेट बैंक पर दांव लगा रहे हैं म्यूचुअल फंड, इन शेयरों में की जमकर खरीददारी; आपने भी किया है निवेश?

Mutual Fund Stock Strategy: इकोनॉमी में रिकवरी की उम्मीद में म्यूचुअल फंड हाउस का एक बार फिर प्राइवेट बैंकों पर भरोसा बढ़ने लगा है.

Mutual Fund Stock Strategy: इकोनॉमी में रिकवरी की उम्मीद में म्यूचुअल फंड हाउस का एक बार फिर प्राइवेट बैंकों पर भरोसा बढ़ने लगा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
US Elections 2020, stock market, Nasdaq 100, S&P 500, Fed stimulus, GDP, Investing abroad

Investing abroad as a part of the diversification process across geographies is a well-crafted strategy.

Mutual Fund Stock Strategy: इकोनॉमी में रिकवरी की उम्मीद में म्यूचुअल फंड हाउस का एक बार फिर प्राइवेट बैंकों पर भरोसा बढ़ने लगा है. जुलाई में प्राइवेट बैंक शेयरों का वेटेज कुल अलोकेशन में 22 महीने के लो पर पहुंच गया था, जो अगस्त में मंथली आधार पर 110 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 17.3 फीसदी हो गया है. प्राइवेट बैंक शेयरों के अलावा पूरे फाइनेंशियल सेक्टर पर म्यूचुअल फंड का फोकस बढ़ा है. अगस्त में जिन 10 शेयरों में म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा खरीददारी की है, उनमें से 7 फीइनेंशियल सेक्टर के हैं. हालांकि आयल एंड गैस पर म्यूचुअल फंड का भरोसा कम हुआ है. इस बारे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोट्र दी है. जानते हैं अगस्त में म्यूचुअल फंड ने कहां की खरीददारी और कहां कि बिकवाली.

अब डिफेंसिव नहीं दिख रहे म्यूचुअल फंड

मार्च के लो से शेयर बाजार में अच्छी खासी रिकवरी आई है. जून के बाद जुलाई में भी बाजार ने तेजी दिखाई है. फिलहाल बाजार के इस बदले मिजाज में म्यूचुअल फंडों ने भी अपनी स्ट्रैटेजी बदली है. म्यूचुअल फंड जहां पहले डिफेंसिव दिख रहे थे, अब उनकी रणनीति कुछ अलग दिख रही है. प्राइवेट बैंक, सरकारी बैंक, कैपिटल गुड्स, आटोमोबाइल, रीयल एस्टेट, NBFCs, मेटल और रिटेल सेक्टर में उन्होंने निवेश बढ़ाया है. इनमें ज्यादातर सेक्टर की इकोनॉकि ग्रोथ के प्रमुख भूमितका है. इकोनॉहिक रिकवरी में बैंक व फाइनेंशियल सेकटर का बड़ा योगदान है तो आटो और कैपिटल गुड्स सुधरती मांग के संकेत हैं.

इन सेक्टर पर घटा फोकस

Advertisment

अगस्त महीने के आंकड़ों से साफ है कि आयल एंड गैस, कंज्यूमर, टेक्नोलॉजी, टेलिकॉम, सीमेंट और हेल्थकेयर सेक्टर पर म्यूचुअल फंड का फोकस कुछ कम हुआ है.

टॉप 10 स्टॉक (वैल्यू में बदलाव)

ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, एसबीआई, HDFC, एनटीपीसी, डिवाइस लैब, बंधन बैंक, ईमामी, बजाज फाइनेंस

बॉटम 10 स्टॉक (वैल्यू में बदलाव)

भारती एयरटेल, एचयूएल, इंफोसिस, अरबिंदो फार्मा, अलट्राटेक सीमेंट, आरआईएल, HDFC लाइफ साइंस, एसबीआई लाइफ साइंस, एचसीएल टेक, आईओसीएल

निफ्टी 50 के 38% शेयरों में खरीददार

जून महीने में म्यूचुअल फंड का फोकस फ्रंटलाइन शेयरों पर कुछ कम हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार निफ्टी 50 के 38 फीसदी शेयरों में म्यूचुअल फंड जुलाई महीने में खरीददार रहे हैं. जबकि एक महीने पहले वे 40 फीसदी और उसके पहले करीब 50 फीसदी शेयरों में खरीददार रहे थे.

AUM 1.4 फीसदी बढ़कर 27.5 लाख करोड़

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट अगस्त में 1.4 फीसदी बढ़कर 27.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इक्विटी म्युचुअल फंडों में अगस्त में 3800 करोड़ रुपये की निकासी देखी गई है. पिछले महीने भी ऐसा हुआ था. म्युचुअल फंड निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने के कारण यह निकासी देखने को मिली है. इससे पहले जून में इक्विटी म्युचुअल फंड में 240.55 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार अगस्त महीने में एसआईपी के जरिए निवेश घटकर 7790 करोड़ रुपये रहा है.

(रिपोर्ट: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल)

Banking Stocks Mutual Fund