scorecardresearch

Mutual Fund SIP: इन स्कीम में 100 से 500 रु मंथली कर सकते हैं निवेश, 5 साल में मिला है 26% तक रिटर्न

Mutual Fund SIP: ऐसा जरूरी नहीं है कि बड़ी रकम से निवेश करने पर ही ज्यादा फायदा हो सकता है.

Mutual Fund SIP: ऐसा जरूरी नहीं है कि बड़ी रकम से निवेश करने पर ही ज्यादा फायदा हो सकता है.

author-image
FE Online
New Update
Mutual Fund SIP

Mutual Fund SIP: ऐसा जरूरी नहीं है कि बड़ी रकम से निवेश करने पर ही ज्यादा फायदा हो सकता है.

Mutual Fund SIP: ऐसा जरूरी नहीं है कि बड़ी रकम से निवेश करने पर ही ज्यादा फायदा हो सकता है. छोटी छोटी रकम से अनुशासित निवेश किया जाए तो लंबी अवधि में अच्छा खासा फंड तैयार किया जा सकता है. म्यूचूअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP ऐसे ही अनुशासित निवेश का बढ़ावा देता है. SIP के जरिए आप किसी म्यूचुूअल फंड स्कीम में एकमुश्त निवेश की बजाए हर महीने तय रकम निवेश कर सकते हैं. यह रकम 100 रुपये मंथली भी हो सकती है. इसका फायदा यह है कि आपकी मंथली इनकम कम है तो भी आप म्यूचुअल फंड की अच्छी स्कीम में निवेश का फायदा उठा सकते हैं. इसके जरिए आप लंबी अवधि में अच्छरा रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं. हम आपको यहों ऐसे ही कुछ फंडों की जानकारी दे रहे हैं जिनमें एसआईपी के जरिए 100 से 500 रुपये मिनिमम ​निवेश किया जा सकता है.

ICICI प्रू टेक्नोलॉजी फंड

5 साल का रिटर्न: 26.32%

SIP के लिए मिनिमम रकम: 100 रुपये

लांच डेट: 1 जनवरी 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 22.45%

एसेट: 938 करोड़ (30 नवंबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.91% (31 अक्टूबर, 2020)

10 हजार मंथली SIP से 5 साल में दौलत: 11.34 लाख

फ्रैंकलिन इंडिया टेक्नोलॉजी फंड

5 साल का रिटर्न: 24.50%

SIP के लिए मिनिमम रकम: 500 रुपये

लांच डेट: 1 जनवरी 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 19.97%

एसेट: 418 करोड़ (30 नवंबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.65% (31 अक्टूबर, 2020)

10 हजार मंथली SIP से 5 साल में दौलत: 10.87 लाख

SBI टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटी फंड

5 साल का रिटर्न: 22.33%

SIP के लिए मिनिमम रकम: 500 रुपये

लांच डेट: 1 जनवरी 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 20.31%

एसेट: 367 करोड़ (30 नवंबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.69% (31 अक्टूबर, 2020)

10 हजार मंथली SIP से 5 साल में दौलत: 10.33 लाख

निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड

5 साल का रिटर्न: 21.85%

SIP के लिए मिनिमम रकम: 100 रुपये

लांच डेट: 1 जनवरी 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 18.11%

एसेट: 4152 करोड़ (30 नवंबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.15% (31 अक्टूबर, 2020)

10 हजार मंथली SIP से 5 साल में दौलत: 10.21 लाख

SBI स्मालकैप फंड

5 साल का रिटर्न: 18.41%

SIP के लिए मिनिमम रकम: 500 रुपये

लांच डेट: 1 जनवरी 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 25.06%

एसेट: 6,202 करोड़ (30 नवंबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.96% (31 अक्टूबर, 2020)

10 हजार मंथली SIP से 5 साल में दौलत: 9.40 लाख

Axis मिडकैप फंड

5 साल का रिटर्न: 18.21%

SIP के लिए मिनिमम रकम: 100 रुपये

लांच डेट: 1 जनवरी 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 18.50%

एसेट: 7,878 करोड़ (30 नवंबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.57% (31 अक्टूबर, 2020)

10 हजार मंथली SIP से 5 साल में दौलत: 9.36 लाख

(Source: value research)

Mutual Fund