/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Yc8yAT4E7hjvmqKNrhOp.jpg)
Mutual Fund: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) के जरिए निवेश नए हाई पर पहुंच गया है.
Mutual Fund Latest Buy & Sell Strategy in November 2022: शेयर बाजार में नवंबर महीने में आल टाइम हाई टच किया. निफ्टी ने 18816 का लेवल टच किया. नवंबर 2022 में यह मंथली बेसिस पर 4.1 फीसदी बढ़कर 18758 के लेवल पर बंद हुआ. इस साल निफ्टी इंडेक्स में 7 फीसदी तेजी आ चुकी है. FII इनफ्लो बढ़ने के अलावा ग्लोअल रिकवरी का भी फायदा बाजार को मिला. वहीं कमोडिटी की कीमतों में नरमी से भी बाजार को सपोर्ट मिला. FIIs नवंबर में नेट बायर्स रहे और 470 करोड़ डॉलर का इनफ्लो किया. नवंबर में FIIs का इनफ्लो 100 करोड़ डॉलर रहा था. हालांकि नवंबर में DIIs 80 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो किया.
SIPs के जरिए निवेश नए हाई पर
इस दौरान निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखा. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) के जरिए निवेश नए हाई पर पहुंच गया और यह नवंबर में करीब 13310 करोड़ रुपये रहा. इसमें मंथली बेसिस पर 2 फीसदी और सालाना आधार पर 20.94 फीसदी ग्रोथ रही. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM मंथली बेसिस पर 2.2 फीसदी बढ़कर 40.4 लाख करोड़ रहा. इस दौरान लिक्विड फंड और ETF का AUM बढ़ा, जबकि इनकम फंड का AUM घटा. म्यूचुअल फंड ने भी नवंबर में अपनी स्ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किए हैं. इस बारे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.
किस सेक्टर में बढ़ा वेटेज, किसमें मॉडरेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड का मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में वेटेज सबसे ज्यादा बढ़ा है, उनमें ऑयल एंड गैस, बैंक (प्राइवेट और PSU), टेक्नोलॉजी, सीमेंट और मेटल्स शामिल रहे हैं. वहीं जिनमें वेटेज मॉडरेट रहा है, उनमें ऑटो, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, रिटेल, कंज्यूमर यूटिलिटीज, केमिकल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शामिल हैं.
PSU बैंक सेक्टर में वेटेज 34 महीने के हाई पर
PSU बैंक सेक्टर में म्यूचुल फंड वेटेज 34 महीने के हाई 3.9 फीसदी पर है. इसमें मंथली बेसिस पर 20bp और सालाना बेसिस पर 60bp बढ़ा है. प्राइवेट बैंक में वेटेज 21 महीने के हाई पर 18.9 फीसदी पर है. इसमें वेटेज मंथली बेसिस पर 20bp और सालाना बेसिस पर 190bp बढ़ा है. Oil & Gas में वेटेज मंथली बेसिस 20bp बढ़कर 6.4 फीसदी पर है. हालांकि सालाना आधार पर वेटेज 10bp घटा है. ऑटो सेक्टर में वेटेज मॉडरेट रहा और यह 7.5 फीसदी पर है. मंथली बेसिसप पर यह 20bp घटा है. हालांकि सालाना आधार पर 110bp बढ़ा है.
इन 10 शेयरों में की खरीदारी
HDFC बैंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
इंफोसिस
HDFC
ICICI बैंक
SBI
TCS
HUL
सन फार्मा
भारती एयरटेल (Airtel)
इन 10 शेयरों में की बिकवाली
बजाज फाइनेंस
कोल इंडिया
इंडियन होटल्स
डिवाइस लैब्स
मारुति सुजुकी
TVS मोटर कंपनी
एवेन्यू सुपरमार्ट
ITC
ट्यूब इन्वेस्टमेंट
M&M