/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/0BRDhOibSyZcNjniwzRW.jpg)
म्यूचुअल फंड्स निवेश स्ट्रैटेजी की जानकारी सामने आई है कि वे किन स्टॉक में पैसे लगा रहे हैं.
Mutual Fund Latest Buy & Sell Strategy in October 2022: शेयर बाजार में अक्टूबर महीने में सितंबर की गिरावट के बाद बाउंसबैक देखने को मिला. जिससे साल 2022 में अब बाजार हरे निशान में आ गया है. पूरी गिरावट कवर हो गई है. अब इस साल अबतक निफ्टी 50 में 5 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही है. FIIs अक्टूबर में नेट बायर्स रहे और 100 करोड़ डज्ञॅलर का इनफ्लो किया. जबकि सितंबर में वे नेट सेलर रहे थे. DIIs भी नेट बायर्स रहे और 110 करोड़ डॉलर का नेट इनफ्लो किया. इस साल DII ने बाजार में 2930 करोड़ डॉलर का इनफ्लो किया है. इस दौरान म्यूचुअल फंड ने भी अपनी स्ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किए हैं.
Stocks to Buy: 1 महीने में मिल सकता है 22% तक रिटर्न, ब्रेककआउट के बाद ये 4 शेयर दौड़ लगाने को तैयार
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अक्टूबर में निवेशकों की ओर म्यूचुअल फंड में निवेश बना रहा. SIP के जरिए अक्टूबर में निवेश बढ़कर 13040 करोड़ हो गया, जो नया हाई है. इसमें मंथली बेसिस पर 0.5 फीसदी और 24 फीसदी YoY ग्रोथ रही. डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड का इक्विटी AUM नए हाई 16.4 लाख करोड1 हो या, इसमें मंथली बेसिस पर 4.2 फीसदी ग्रोथ रही. इक्विटी स्कीम की सेल्स हालांकि मंथली बेसिस पर 25.3 फीसदी घटी है. इंडस्ट्री का AUM मंथली बेसिस पर 2.8 फीसदी बढ़कर 39.5 लाख करोड़ हो गया.
किस सेक्टर में बढ़ा वेटेज, किसमें मॉडरेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड का मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में वेटेज सबसे ज्यादा बढ़ा है, उनमें प्राइवेट और पीएसयू बैंक, टेक्नोलॉजी, Oil & Gas, कैपिटल गुड्स और यूटिलिटीज शामिल रहे हैं. वहीं जिनमें वेटेज मॉडरेट रहा है, उनमें कंज्यूमर, NBFCs, ऑटो, हेल्थकेयर, रिटेल, केमिकल्स, टेलिकॉम, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेक्सटाइल शामिल हैं.
म्यूचुअल फंड ने इन 10 लार्जकैप में की खरीदारी
हिींदुस्तान जिंक, IRCTC, डाबर इंडिया, Adani Green Energy, पिरामल एंटरप्राइजेज, Adani Total Gas, अडानी ट्रांसमिशन, इंडसइंड बैंक, संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल, माइंडट्री
म्यूचुअल फंड ने इन 10 लार्जकैप में की बिकवाली
IOC, Coal India, टोरेंट फार्मा, बंधन बैंक, Adani Enterprises, Tata कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, HCL Tech, Dr. Reddy's Lab
म्यूचुअल फंड की पसंद के 10 मिडकैप स्टॉक
वोडाफोन आइडिया, Yes Bank, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, Tata Chemicals, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, Delhivery, पेट्रोनेट, LNG, L&T फाइनेंस होल्डिंग्स, Biocon, प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स
म्यूचुअल फंड ने ये 10 मिडकैप स्टॉक बेचे
NMDC, बैंक ऑफ इंडिया, Sun TV Network, REC, इंद्रप्रस्थ गैस, NALCO, HDFC AMC, वोल्टास, SAIL, डिक्सॉन टेक्नोलॉजी
(Stocks Source: ICICI Securities)