/financial-express-hindi/media/post_banners/tzBwIeR0MND4KeALroAx.jpg)
Mutual Funds Shopping: अडानी ग्रुप शेयरों में रिकवरी के साथ ही उन पर अब म्यूचुअल फंड का भरोसा बढ़ने लगा है. (pixabay)
Mutual Funds Latest Stock Investment Strategy: जून में निफ्टी लगातार चौथे महीने बढ़त के साथ बंद हुआ. मंथली बेसिस पर इंडेक्स में 655 अंकों या 3.5 फीसदी की तेजी रही और यह नए पीक 19189 के लेवल पर बंद हुआ. जून 2023 के अंत तक CY23YTD की बात करें तो निफ्टी 50 ने 7 फीसदी रिटर्न दिया है. जून 2023 में मिडकैप और स्मालकैप ने लार्जकेप् के मुकाबले आउटपरफॉर्म किया और मंथली रिटर्न 3.1% और 2.4% रहा है. FIIs भी जून में लगातार चौथे महीने नेट बायर्स रहे और इस दौरान उन्होंने 670 करोड़ डॉलर का निवेश किया. FIIs का जून के अंत तक इस साल कुल फ्लो 1260 करोड़ डॉलर हो चुका है. हालांकि जून में DIIs नेट सेलर्स रहे और 50 करोड़ डॉलर बाजार से निकाल लिए. (सोर्स: मोतीलाल ओसवाल)
AUM 3.8% MoM बढ़कर 43.2 लाख करोड़
बाजार की इस तेजी में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के लिए इक्विटी AUM (ELSS और इंडेक्स फंड्स सहित) 4.8% MoM बढ़कर 19.2 लाख ट्रिलियन हो गया. इक्विटी स्कीम सेल्स 21.8% MoM बढ़कर 41500 करोड़ हो गया. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM 2.7% MoM बढ़कर 44.4 लाख करोड़ हो गया है. निवेशक म्यूचुअल फंड में लगातार अपना पैसा लगा रहे हैं और SIPs 14730 करोड़ पर पहुंच गया. इसमें 20% YoY ग्रोथ रही, हालांकि मंथली बेसिस पर 0.1 फीसदी कमी आई है. फिलहाल जब बाजार अपना रिकॉर्ड हाई बना रहा था, म्यूचुअल फंड ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किया है. म्यूचुअल फंड ने कुछ शेयरों में अपना वेटेज घटाया है, जबकि कुछ में बढ़ाया है. इस बारे में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.
लार्जकैप: टॉप Buys
अडानी ग्रीन एनर्जी
अडानी ट्रांसमिशन
अडानी इंटरप्राइजेज
Coal India
JSW स्टील
लार्जकैप: टॉप Sells
हिंदुस्तान जिंक
Hindustan Aeronautics
Adani Ports
Wipro
HDFC लाइफ इंश्योरेंस
मिडकैप: टॉप Buys
IIFL फाइनेंस
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
Indus Towers
Star Health
HDFC AMC
मिडकैप: टॉप Sells
L&T फाइनेंस होल्डिंग
आदित्य बिरला कैपिटल
गोदरेज प्रॉपर्टीज
Max हेल्थकेयर
Gujarat Gas
स्मालकैप: टॉप Buys
IKIO लाइटिंग
मंगलोर रिफाइनरी एंड पेटकैम
Orchid Pharma
कर्नाटका बैंक
Suzlon Energy
स्मालकैप: टॉप Sells
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी
Rain Industries
Pricol
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
हीडेलबर्ग सीमेंट इंडिया
(सोर्स: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज)