scorecardresearch

टॉप 15 मिडकैप और टॉप 15 स्मॉलकैप, इन शेयरों में म्यूचुअल फंड ने की जमकर खरीदारी

Debt Funds Outflow : मार्च 2024 में देखा गया नेट आउटफ्लो मुख्य रूप से लिक्विड फंड से ट्रेजरी आउटफ्लो के कारण था, जो कि एडवांस टैक्स और जीएसटी पेमेंट को एडजस्ट करने के लिए साल के अंत की तिमाही के दौरान एक सामान्य घटना थी।

Debt Funds Outflow : मार्च 2024 में देखा गया नेट आउटफ्लो मुख्य रूप से लिक्विड फंड से ट्रेजरी आउटफ्लो के कारण था, जो कि एडवांस टैक्स और जीएसटी पेमेंट को एडजस्ट करने के लिए साल के अंत की तिमाही के दौरान एक सामान्य घटना थी।

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Top 15 Midcap and Top 15 Smallcap Stocks in MF Buy List

Small Cap Funds : मार्च 2024 में सिर्फ स्मॉलकैप फंड कैटेगरी में निगेटिव रिटर्न मिला. अन्य इक्विटी योजनाओं में पॉजिटिव रिटर्न मिला. (pixabay)

Mutual Funds Buy & Sell Idea : सितंबर 2023 में ओवरआल म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट (Mutual Fund Industry AUM) में मामूली गिरावट के बाद, मार्च 2024 में एयूएम में एक महत्वपूर्ण गिरावट देखने को मिली है.  मार्च 2024 तक, भारतीय म्यूचुअल फंड की कुल एयूएम राशि 53.40 ट्रिलियन थी, जो पिछले महीने यानी फरवरी 2024 के अंत तक की तुलना में 2.1% की कमी दर्शाती है.

तिमाही आधार पर, मार्च 2024 तिमाही में एसेट अंडर मैनेजमेंट में दिसंबर 2023 तिमाही के अंत में दर्ज 50.78 ट्रिलियन की तुलना में बढ़कर 53.40 ट्रिलियन रहा. जबकि सितंबर 2023 तिमाही के अंत में यह 46.58 ट्रिलियन और जून 2023 तिमाही के अंत में 44.39 ट्रिलियन था. यानी तिमाही दर तिमाही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एयूएम में ग्रोथ देखने को मिल रही है. एयूएम में तेज बढ़ोतरी का श्रेय मुख्य रूप से इस अवधि के दौरान देखी गई इक्विटी वैल्यूएशन में बढ़ोतरी को दिया जा सकता है.

ओवरआल इंडस्ट्री लेवल पर नेट आउटफ्लो

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस Fisdom Research की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2024 में, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में ओवरआल इंडस्ट्री लेवल पर नेट आउटफ्लो देखा गया, जिसमें मुख्य रूप से डेट स्कीम में बिकवाली वजह बनी. मार्च 2024 में देखा गया नेट आउटफ्लो मुख्य रूप से लिक्विड फंड से ट्रेजरी आउटफ्लो के कारण था, जो कि एडवांस टैक्स और जीएसटी पेमेंट को एडजस्ट करने के लिए साल के अंत की तिमाही के दौरान एक सामान्य घटना थी.

महीने के दौरान इक्विटी कैटेगरीज में नेट फ्लो देखा गया. एसआईपी और लगातार एनएफओ फ्लो के माध्यम से रिटेल भागीदारी ने इक्विटी फ्लो को पॉजि​टिव जोन में बनाए रखा है. कॉरपोरेट्स के लिए तिमाही एडवांस टैक्स पेमेंट और जीएसटी पेमेंट को ध्यान में रखते हुए डेट फंड में महत्वपूर्ण फ्लो देखा गया.

इक्विटी स्‍कीम सेल्‍स बढ़ी

फाइनेंशियल ईयर 2024 में इक्विटी स्‍कीम सेल्‍स सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 568100 करोड़ रुपये रहा. हालांकि रिडेम्‍पशन की गति भी सालाना बेसिस पर 50 फीसदी बढ़कर 371000 करोड़ रुपये रही. नेट इनफ्लो फाइनेंशियल ईयर 2023 के 240400 करोड़ की तुलना में घटकर फाइनेंशियल ईयर 2024 में 197100 करोड़ रुपये रहा है. 

मार्च 2024: किस स्कीम में कितना आया या निकला पैसा

डेट ओरिएंटेड स्कीम: -1,98,299 करोड़
इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम: 22633 करोड़
हाइब्रिड स्कीम: 5584 करोड़
सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम: 207 करोड़
अन्य: 12,793 करोड़
टोटल: -1,57,082 करोड़

मार्च 2024: किस कैटेगरी में कितना रिटर्न (Smallcap Stocks)

लार्जकैप फंड: 2.2 फीसदी
फोकस्ड फंड: 1.8 फीसदी
लार्ज एंड मिडकैप फंड: 1.4 फीसदी
फ्लेक्सीकैप फंड: 1.1 फीसदी
कंट्रा फंड: 1 फीसदी
ईएलएसएस: 1 फीसदी
मिडकैप फंड: 0.8 फीसदी
मल्टीकैप फंड: 0.5 फीसदी
वैल्यू ओरिएंटेड: 0.4 फीसदी
डिविडेंड यील्ड: 0.2 फीसदी
स्मॉलकैप फंड: (-) 2.0 फीसदी 

टॉप 15 मिडकैप, जिनमें बढ़ा एक्सपोजर (Midcap Stocks)

Lloyds Metals & Energy 
Star Health and Allied Insurance Company 
Steel Authority Of India 
Mazagon Dock Shipbuilders 
Bandhan Bank 
Suzlon Energy 
Piramal Enterprises 
Max Healthcare Institute 
Godrej Properties 
Tata Chemicals 
Samvardhana Motherson International 
L&T Finance 
Indus Towers 
Yes Bank 
One97 Communications 

(सोर्स: Fisdom Research, ACEMF)

टॉप 15 स्मॉलकैप, जिनमें बढ़ा एक्सपोजर

SMS Pharmaceuticals 
Gujarat Themis Biosyn 
Kopran 
Nuvama Wealth Management 
Wockhardt 
Aditya Birla Sun Life AMC 
Sanghvi Movers 
TARC 
CarTrade Tech 
Thirumalai Chemicals 
Aster DM Healthcare 
NLC India 
Nava 
Aavas Financiers 
The Karnataka Bank 

(सोर्स: Fisdom Research, ACEMF)

Midcap Stocks Smallcap Stocks Mutual Fund Industry AUM