scorecardresearch

Mutual Funds: शेयर बाजार में आई रिकवरी, इक्विटी म्‍यूचुअल फंड से भागे निवेशक; डेट फंड का बढ़ा क्रेज

Mutual Funds Investment: डेट म्यूचुअल फंड में पिछले महीने 49,164 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो जुलाई में 4,930 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में बहुत बेहतर है.

Mutual Funds Investment: डेट म्यूचुअल फंड में पिछले महीने 49,164 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो जुलाई में 4,930 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में बहुत बेहतर है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mutual Funds: शेयर बाजार में आई रिकवरी, इक्विटी म्‍यूचुअल फंड से भागे निवेशक; डेट फंड का बढ़ा क्रेज

अगस्‍त में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो घटकर 10 महीने के लो पर आ गया है.

Mutual Funds Investment: एक ओर शेयर बाजार में जोरदार बाउंसबैक देखने को मिला है तो दूसरी ओर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में निवेश घट गया है. अगस्‍त में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो घटकर 10 महीने के लो पर आ गया है. अगस्‍त में इस कटेगिरी में 5,942 करोड़ का इनफ्लो आया है. इसके पहले जुलाई में इस कटेगिरी में 8,882.6 करोड़ का इनफ्लो आया था. इस बारे में एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) ने जानकारी दी है.

बता दें कि शेयर बाजार में हाल फिलहाल में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स ने आज यानी 9 सितंबर के कारोबार में 60000 का आंकड़ा फिर टच कर लिया. जबकि निफ्टी ने फिर 17900 का लेवल पार किया और 18000 की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में अब निवेशकों को शेयर बाजार में फिर रिटर्न दिखने लगा है. इक्विटी फंड की बात करें तो जुलाई में 8,898 करोड़, जून में 15,495 करोड़ और मई में 15,890 करोड़ का इनफ्लो आया था.

Advertisment

Rice Production: चावल बिगाड़ेगा आम आदमी का बजट; प्रोडक्‍शन में 1.12 करोड़ टन गिरावट का अनुमान

पॉजिटिव फ्लो का लगातार 18वां महीना

इक्विटी फंड में निवेश भले ही घट गया है, लेकिन यह पॉजिटिव फ्लो के लिहाज से लगातार 18वां महीना है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में निवेश की गति में गिरावट आई है. इस कटेगिरी में अगस्त के महीने में अक्टूबर 2021 के बाद से सबसे कम निवेश देखा गया. तब इक्विटी म्यूचुअल फंड में 5,215 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.

मार्च 2021 से लगातार इनफ्लो

मार्च, 2021 से इक्विटी योजनाओं में शुद्ध इनफ्लो देखा जा रहा है. इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक इस तरह की योजनाओं में लगातार 8 महीनों के लिए निकासी देखने को मिली थी. इस दौरान इन योजनाओं से कुल 46,791 करोड़ रुपये निकाले गए थे. बाजार में अस्थिरता बनी हुई है क्योंकि महंगाई को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं.

डेट फंड में बढ़ा निवेश

इक्विटी के अलावा, डेट म्यूचुअल फंड में पिछले महीने 49,164 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो जुलाई में 4,930 करोड़ रुपये के निवेश से काफी अधिक है. कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री ने जुलाई में 23,605 करोड़ रुपये की तुलना में अगस्त में 65,077 करोड़ रुपये का शुद्ध इनफ्लो दर्ज किया है.

Stock Market Debt Equity Mutual Fund