/financial-express-hindi/media/post_banners/I5GmLyv8Htg9ElqSjUhD.jpg)
Mutual funds. Representative image
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको फोलियो के एवज में आपको आसानी से 5 लाख से 2 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है. Tata Capital की Loan Against Mutual Funds (LAMF) की स्कीम के तहत म्यूचु्अल फंड निवेशक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये लोन ले सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि यह आसानी से मिलने वाला लोन है.
लोन पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर
टाटा कैपिटल (Loan Against Mutual Funds) ने कहा है कि उसका यह डिजिटल लोन इक्विटी और म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेशकों के निवेश पर मिलेगा. ग्राहकों को एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की ओर से मैनेज की जा रही म्यूचुअल फंड यूनिट्स के आधार पर मिलेगा. निवेशकों को लोन लेने के लिए म्यूचअल फंड्स यूनिट की लिंकिंग को मार्क करना होगा. लोन म्यूचुअल फंड फोलियो में निवेशकों के पास मौजूदा यूनिट्स और अवधि पर निर्भर करेगा.
टाटा कैपिटल ने कहा, हमारी इनोवेटिव स्कीम का नतीजा है यह लोन
टाटा कैपिटल के चीफ डिजिटल ऑफिसर अबंति बनर्जी ने कहा कि हाल के दिनों में म्यूचुअल फंड्स निवेश कैटेगरी में सबसे तेजी से बढ़ने वाला इंस्ट्रूमेंट है. पिछले एक दशक में इसमें काफी तेजी आई है और इसमें लगातार रफ्तार बनी हुई है. म्यूचुअल फंड्स यूनिट्स के एवज में दिए जाने वाली लोन की इस कैटेगरी से निवेशकों को काफी फायदा होगा. कंपनी की ओर से लगातार किए जा रहे इनोवेशन का यह एक उदाहरण है. इससे कस्टमर को आसानी से लोन मिल सकेगा. AMFI के आंकड़ों के मुताबिक देश में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का साइज बढ़ कर 35.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 2016 में यह 15.18 लाख करोड़ रुपये का था. यानी महज पांच साल में ही यह दोगुना बढ़ गया.