/financial-express-hindi/media/post_banners/ffwwTppymrlHT5E5eNFs.jpg)
Top Mutual Funds in India 2022: नए लिस्ट होने वाले कुछ शेयर IPO प्राइस से 5--70 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. (image: pexels)
Mutual Funds Buying & Selling List:: बीते 1 साल में कई दिग्गज कंपनियों ने अपना IPO लॉन्च किया है. लिस्टिंग के पहले इनकी जमकर चर्चा होती रही, लेकिन बाजार में ट्रेड शुरू होने के बाद निवेशकों ने इनमें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया. इनमें से कई शेयरों ने निवेशकों का नुकसान किया है. कुछ तो अपने IPO प्राइस से 50 से 70 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. रिटेल निवेशक ही नहीं म्यूचुअल फंड्स भी इनसे दूरी बनाने में लगे हैं. जून महीने के लिए म्यूचुअल फंड की बॉइंग स्ट्रैटेजी देखें तो उन्होंने Zomato, LIC, Nykaa और PB फिनटेक (Policybazaar) जैसे नए लिस्ट हुए शेयरों में अपनी होल्डिंग कम की है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस बारे में एक रिपोर्ट दी है. जानते हैं म्यूचुअल फंड्स की हर सेग्मेंट टॉप बॉइंग और सेलिंग लिस्ट.
टॉप 10 लार्जकैप: Buy
- Vedanta
- पिरामल इंटरप्राइजेज
- IRCTC
- हावेल्स इंडिया
- ICICI लोंबार्ड
- ग्रासिम इंडस्ट्रीज
- इंटरग्लोबल एविएशन
- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
- Tech Mahindra
- Marico
टॉप 10 लार्जकैप: Sell
मैक्रोटेक डेवलपर्स, अंबुजा सीमेंट, Tata Steel, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), Zomato, LIC, L&T Infotech, Nykaa, DLF, Mphasis
टॉप 10 मिडकैप: Buy
- IDFC First Bank
- HDFC AMC
- टाटा कम्युनिकेशंस
- IEX
- Bata India
- मदरसन सूमी
- Laurus Labs
- पेज इंडस्ट्रीज
- पेट्रोनेट LNG
- प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स
टॉप 10 मिडकैप: Sell
Sun TV, L&T फाइनेंस होल्डिंग्स, GMR इंफ्रा, वोडाफोन आइडिया, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, ICICI सिक्योरिटीज, PB फिनटेक, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज, Oil India, दीपक नाइट्राइट
टॉप 10 स्मालकैप: Buy
- एथर इंडस्ट्रीज
- मिर्जा इंटरनेशनल
- टाटा कॉफी
- Ethos
- अनुपम रसायन इंडिया
- सफायर फूड्स इंडिया
- Nazara Technologies
- रेन इंडस्ट्रीज
- JTEKT India
- सफारी इंडस्ट्रीज (India)
टॉप 10 स्मालकैप: Sell
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, Mastek, RBL बैंक, स्ट्राइड फार्मा साइंस, ग्रीव्स कॉटन, अल्काइल एमींस केमिकल्स, GNVFChemicals, IIFL वेल्थ मैनेजमेंट, इ इंडिया सीमेंट्स