/financial-express-hindi/media/post_banners/fjqnDwGZRlMdaBlvNZB0.jpg)
Earning Season: अब जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए कंपनियां अपने कमाई के आंकड़े जारी करने लगी हैं.
Mutual Funds Stock Investment Strategy: साल 2023 की बात करें तो शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. महंगाई, जियो पॉलिटिकल टेंशन, मंदी की आंशका और ब्याज दरों में आगे भी इजाफे के डर ने निवेशकों को अलर्ट रखा है. इस बीच अब जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए कंपनियां अपने कमाई के आंकड़े जारी करने लगी हैं. अर्निंग सीजन किसी भी कंपनी के लिए बेहद अहम है, जिससे उसके फाइनेंशियल मजबूती और आउटलुक का पता चलता है. कह सकते हैं इसी आधार पर शेयर में तेजी या गिरावट का रुख रह सकता है. फिलहाल अर्निंग सीजन के ठीक पहले म्यूचुअल फंड ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किया है. म्यूचुल फंड ने अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में अपना वेटेज घटाया है. वहीं डिफेंस, रेलवे और ऑटो सेक्टर के दिग्ग्ज शेयरों पर भरोसा जताया है. न्यू एज कंपनियों के शेयरों पर दन्यूट्रगल रुख रहा है. इस बारे में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.
लार्जकैप: टॉप 10 Buy
संवर्द्धना मदरसन इंटरनेशनल
HAL
IRCTC
Marico
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC)
Bosch
Tata Motors
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL)
इंटरग्लोब एविएशन
लार्जकैप: टॉप 10 Sell
हिंदुस्तान जिंक
Vedanta
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green)
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports)
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)
SRF
GAIL (India)
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज
अंबुजा सीमेंट
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas)
मिडकैप: टॉप 10 Buy
HDFC AMC
पिरामल इंटरप्राइजेज
Biocon Ltd.
देवयानी इंटरनेशनल
NMDC
BHEL
सोना BLW प्रेसिसन फोर्जिंग्स
सन टीवी नेटवर्क
स्टार हेल्थ (Star Health)
जिलेट इंडिया
मिडकैप: टॉप 10 Sell
पतंजलि फूड्स
Yes Bank
GMR एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर
PB Fintech
आदित्य बिरला कैपिटल
IRFC
L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज
मैक्स हेल्थकेयर
Astral
कंटेनलर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
स्मालकैप: टॉप 10 Buy
कैप्री ग्लोबल कैपिटल
डाटा पैटर्न (इंडिया)
Usha Martin
किर्लोस्कर ऑयल इंजन
होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी
महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव
CE इंफो सिस्टम
वंडरला हॉलीडे
रेन इंडस्ट्रीज
हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज
स्मालकैप: टॉप 10 Sell
महानगर गैस
SH केलकर एंड कंपनी
IIFL फाइनेंस
जागरण प्रकाशन
ओरिएंट सीमेंट
Quess Corp
जिंदल स्टेनलेस
स्टोव क्रॉफ्ट
TCNS क्लॉथिंग
WPIL