scorecardresearch

Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में बढ़े ये लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉल‍कैप स्टॉक, आपने किया है निवेश?

Stock Market Strategy: आमतौर पर म्‍यूचुअल फंड उन शेयरों को खरीदते हैं, जिनके फंडामेंट मजबूत होते हैं और साथ ही वैल्‍युएशन भी वाजिब दिखता है.

Stock Market Strategy: आमतौर पर म्‍यूचुअल फंड उन शेयरों को खरीदते हैं, जिनके फंडामेंट मजबूत होते हैं और साथ ही वैल्‍युएशन भी वाजिब दिखता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mutual Funds Favourite Stocks

Mutual Funds Trend: म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का कुल AUM मंथली बेसिस पर 0.6 फीसदी बढ़कर करीब 46 लाख करोड़ हो गया है. (pixabay)

Mutual Funds Latest Stock Strategy: अगस्‍त महीने में निफ्टी में 5 महीने की तेजी पर ब्रेक लगा था और कुछ मुनाफा वसूली दिखी थी. हालांकि बाजार अपने आलटाइम हाई के आस पास घूमता रहा. अगस्‍त महीने में ब्रोकरेज हाउस ने भी अपनी स्‍ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किया. लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉलकैप सेग्‍मेंट के कुछ शेयरों में अपना वेटेजल बढ़ाया तो कुछ में अपना वेटेज कम किया. आमतौर पर म्‍यूचुअल फंड उन शेयरों को खरीदते हैं, जिनके फंडामेंट मजबूत होते हैं और साथ ही वैल्‍युएशन भी वाजिब दिखता है. वहीं उन शेयरों में वेटेज कम करते हैं, जो महंगे हो चुके हैं या आगे उनमें लिमिटेड ग्रोथ या गिरावट का डर होता है. अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो को फिर से बैलंेस करने की सोच रहे हैं तो म्‍यूचुअल फंड की स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी पर नजर रख सकते हैं.

Stock Tips: हर 1 लाख पर 19000 रुपये मुनाफा कमाने का मौका, ये 4 स्‍टॉक सिर्फ 30 दिनों में दे सकते हैं 19% तक रिटर्न

म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का AUM 46.6 लाख करोड़

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार 4 महीने तकरीबन म्‍यूट रहने के बाद अगस्‍त में DIIs की ओर से बाजार में 300 करोड़ का इनफ्लो आया. वहीं इस दौरान FIIs नेट बायर्स बने रहे और बाजार से 170 करोड़ डॉलर निकाल लिए. हालांकि इस साल अबतक उन्‍होंने 1640 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. म्‍यूचुअल फंड की बात करें तो निवेशकों का भरोसा कायम रहा है. अगस्‍त महीने की बात करें SIPs में निवेश 15810 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, यह मंथली बेसिस पर 3.7 फीसदी और सालाना बेसिस पर 24.6 फीसदी अधिक है. वहीं डोमेस्टिक म्‍यूचुअल फंड्स के लिए इक्विटी AUM (ELSS और index funds के साथ) बढ़कर 20.4 लाख करोड़ हो गया, इसमें मंथली बेसिस पर 1.8 फीसदी ग्रोथ रही है. इक्विटी स्‍कीम की सेल्‍स 48600 करोड़ (+16.8% MoM) रही है. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का कुल AUM मंथली बेसिस पर 0.6 फीसदी बढ़कर 46.6 लाख करोड़ हो गया है.

किन सेक्‍टर पर पॉजिटिव या निगेटिव

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार अगस्‍त में म्‍यूचुअल फंड ने MoM बेसिस पर टेक्‍नोलॉजी, मेटल्‍स, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स और केमिकल्‍स सेक्‍टर में अपना निवेश बढ़ाया है. जबकि बैंक (Private और PSU), Oil & Gas, कंज्‍यूमर और NBFCs में मॉडरेट किया है. टेक्‍नोलॉजी में वेटेज 9.6% (+50bp MoM; -50bp YoY), मेटल्‍स में वेटेज 15 महीने के हाई 2.2% (+10bp MoM, +30bp YoY) पहुंच गया है. जबकि प्राइवेट बैंक में वेटेज 19.2% (-60bp MoM, +70bp YoY), PSU बैंक में 31 महीने के लो 3% (-40bp MoM, -50bp YoY) पर आ गया है.

RR Kabel IPO: 1964 करोड़ के आईपीओ में सब्सक्राइब की सलाह, ग्रे मार्केट में 21% प्रीमियम पर शेयर

लार्जकैप: टॉप 10 Buys

अडानी पावर
Vedanta
अडानी ग्रीन एनर्जी
Interglobe Aviation
डाबर इंडिया
ब्रिटानिया इंडस्‍ट्रीज
Tata Power Company
Zomato
UPL
IRCTC

लार्जकैप: ऑप 10 Sells

Siemens
पिडीलाइट इंडस्‍ट्रीज
ट्यूब इन्‍वेस्‍टमेंट्स
IOC
Marico
Trent
बर्जर पेंट्स
टोरेंट फार्मा
टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स
Dr. Reddy's Lab

मिडकैप: टॉप 10 Buys

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Coforge
आदित्‍य बिरला कैपिटल
Star Health
IIFL फाइनेंस
Sun TV नेटवर्क
ACC
FSN E-Commerce Ventures
पेट्रोनेट एलएनजी
डिक्‍सॉन टेक्‍नोलॉजी

मिडकैप: टॉप 10 Sells

GMR एयरपोर्ट्स इफ्रा
अशोक लेलैंड
सुप्रीम इंडस्‍ट्रीज
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स
पिरामल एंटरप्राइजेज
LIC हाउसिंग फाइनेंस
Astral
Escorts Kubota
टाटा केमिकल्‍स
HDFC AMC

स्‍मॉलकैप: टॉप 10 Buys

Inox Wind
सुजलॉन एनर्जी
BSE
SJS एंटरप्राइजेज
पिरामल फार्मा
J&K बैंक
गोदरेज इंडस्‍ट्रीज
Vishnu Chemicals
गुजरात एसएफसी
प्रीमियर एक्‍सप्‍लोसिव

स्‍मॉलकैप: टॉप 10 Sells

अनुपम रसायन इंडिया
कैंपस एक्टिवियर
कैमलिन फाइन साइंस
ग्‍लोबल स्पिरीट्स
महानगर गैस
ड्रीमफॉक्‍स सर्विसेज
द्वारिकेश शुगर इंडस्‍ट्रीज
Tanla Platforms
जुपिटर वैगन्‍स
SIS

(Source for top Buy & Sell: ICICI Securities)

Midcap Stocks Large Cap Funds Small Cap Stocks Stock Market Investment Mutual Fund