/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/mdJHnJCTOBOmkr9ma2SW.jpg)
Mutual Funds Strategy: म्यूचुअल फंड ने MoM बेसिस पर यूटिलिटीज, NBFCs, PSU बैंक, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थकेयर, टेलिकॉम और सीमेंट में वेटेज बढ़ाया है. (pixabay)
Mutual Funds Top Buy & Sell Idea: म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए बीते सितंबर महीने रिकॉर्ड निवेश आया है. SIP जरिए आने वाला निवेश पहली बार 16,000 करोड़ रुपये के पार निकलकर 16,420.06 करोड़ रुपये पहुंच गया है. हालांकि इस दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में 30 फीसदी की कमी देखने को मिली है. सितंबर 2023 में ओपेन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 14091.26 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो अगस्त 2023 में 20,245.26 करोड़ रुपये रहा था. अगस्त के मुकाबले सितंबर में स्मॉलकैप फंड और मिडकैप फंड्स में निवेश में गिरावट देखने को मिली है, मल्टीकैप फंड में भी निवेश इसके पिछले महीने के मुकाबले कम हुआ है. ELSS में आउटफ्लो अगस्त के मुकाबले बढ़ा है. हालांकि लार्जकैप फंड का आउटफ्लो कम हुआ है. इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में भी बदलाव किया है.
सितंबर में इक्विटी मार्केट का हाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार सितंबर में Nifty-50 ने 20 हजार का आंकड़ा पार किया है. निफ्टी को 18 हजार से 19 हजार होने में जहां 425 ट्रेडिंग सेशन लगे थे, वहीं 19 हजार से 20 हजार टच करने में सिर्फ 52 ट्रेडिंग डे लगे. इस दौरान DIIs की ओर से 2.4 बिलियन डॉलर इनफ्लो आया, वहीं FIIs नेट सेलर्स रहे. डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के लिए इक्विटी AUM (ELSS और इंडेक्स फंड को लेकर) मंथली बेसिस पर 2.5% बढ़कर 21 लाख करोड़ हो गया. हालांकि इक्विटी स्कीम की बिक्री में 5.2% MoM गिरावट आई. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM बढ़कर 46.6 लाख करोड़ हो गया.
म्यूचुअल फंड ने किन सेक्टर में बढ़ाया अलोकेशन
सितंबर में म्यूचुअल फंड ने MoM बेसिस पर यूटिलिटीज, NBFCs, PSU बैंक, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थकेयर, टेलिकॉम और सीमेंट में वेटेज बढ़ाया है. जबकि निजी बैंक, टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर, Oil & Gas और केमिकल्स में वेटेज कम किया है या मॉडरेट रहा है. यूटिलिटीज में वेटेज 35 महीने के हाई 3.8% पर पहुंच गया है. हेल्थकेयर में वेटेज 17 महीने के हाई 6.8% फीसदी पर है. प्राइवेट बैंक में वेटेज घटकर 18.9% रहा तो Oil & Gas में वेटेज घटकर 5.7% रहा है.
लार्जकैप: Top 10 Buys
Adani Power
Vedanta
Adani Green Energy
Adani Ports
बजाज होल्डिंग्स & इन्वेस्टमेंट
आयशर मोटर्स
Zomato
UPL
बजाज ऑटो
HDFC लाइफ इंश्योरेंस
लार्जकैप: Top 10 Sells
बर्जर पेंट्स इंडिया
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज
Adani Enterprises
Marico
Larsen & Toubro
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
जिंदल स्टील एंड पावर
Indian Oil Corporation
भारत पेट्रोलियम
पंजाब नेशनल बैंक
मिडकैप: Top 10 Buys
JSW Energy
Vodafone Idea
L&T फाइनेंस
GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रा
Aditya Birla Capital
Sun TV नेटवर्क
गोदरेज प्रॉपर्टीज
पिरामल इंटरप्राइजेज
IIFL Finance
कोलगेट-पॉमोलिव (इंडिया)
मिडकैप: Top 10 Sells
IRFC
बैंक ऑफ इंडिया
NHPC
बंधन बैंक
IDFC First Bank
HDFC AMC
देवयानी इंटरनेशनल
Gujarat Gas
जिंदल स्टेनलेस
भारत डायनमिक्स
स्मालकैप: Top 10 Buys
आदित्य विजन
शिपिंग कॉरपोरेशन
PG इलेक्ट्रोप्लास्ट
HLE Glascoat
TVS Srichakra
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस
Happiest Minds
स्पंदन स्पूर्ति फाइनेंशियल
रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया
BSE
स्मालकैप: Top 10 Sells
टॉरसंस प्रोडक्ट्स
ग्लोबल स्पिरीट्स
आंध्र पेपर
Glenmark Life Sciences
कैमलिन फाइन साइंस
हिमाद्री स्पेशिएलिटी
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक
मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स
ITD सीमेंटेशन इंडिया
(Source: ICICI Securities)