scorecardresearch

म्‍यूचुअल फंड्स ने Paytm, Nykaa, Zomato जैसे न्‍यू एज स्‍टॉक में जमकर लगाया पैसा, अडानी ग्रुप स्‍टॉक पर बनाई ये स्‍ट्रैटेजी

Mutual Funds Strategy: म्‍यूचुअल फंड्स ने हाल फिलहाल में न्‍यू एज स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की है, जबकि अडानी ग्रुप शेयरों में वेटेज कम किया है.

Mutual Funds Strategy: म्‍यूचुअल फंड्स ने हाल फिलहाल में न्‍यू एज स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की है, जबकि अडानी ग्रुप शेयरों में वेटेज कम किया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
म्‍यूचुअल फंड्स ने Paytm, Nykaa, Zomato जैसे न्‍यू एज स्‍टॉक में जमकर लगाया पैसा, अडानी ग्रुप स्‍टॉक पर बनाई ये स्‍ट्रैटेजी

Stock Strategy: बाजार के उतार चढ़ाव के बीच म्‍यूचुअल फंड ने स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी में बदलाव किया है.

Mutual Funds Stock Strategy: साल 2023 की बात करें तो शेयर बाजार इस साल अबतक फ्लैट रहा है. हालांकि बाजार में वोलेटिलिटी बनी हुई है. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो अगले 1 से 2 दिन में बिकवाली आ जा रही है. ग्‍लोबल फैक्‍टर अभी भी बाजार पर हावी हैं और महंगाई के साथ रेट हाइक भी चिंता बनी हुई है. इस उतार चढ़ाव के बीच म्‍यूचुअल फंड ने अपनी स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किया है. जिन न्‍यू एज कंपनियों के शेयरों (New Age Stocks) में लगातार गिरावट आ रही है, उनमें से कई को अलग अलग फंड हाउस ने अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाया है. वहीं हाल फिलहाल में म्‍यूचुअल फंड्स ने अडानी ग्रुप शेयरों में वेटेज कम किया है. इस बारे में आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.

लार्जकैप: टॉप 10 Buy

Nykaa, टाटा मोटर्स (Tata Motors), अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, संवर्द्धना मदरसन इंटरनेशनल, Zomato, ग्रासिम इंडस्‍ट्रीज, SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, HAL, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

लार्जकैप: टॉप 10 Sell

Advertisment

इंडस टावर, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), HCL Tech, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), टाटा पावर कंपनी, हिंदुस्‍तान जिंक, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), UPL, Tata Elxsi, अंबुजा सीमेंट्स

Paytm, Zomato, Nykaa जैसे न्‍यू एज स्‍टॉक का कैसा है भविष्‍य, क्‍या भारी छूट पर मिल रहे शेयर में लगाएं दांव

मिडकैप: टॉप 10 Buy

डिक्‍सॉन टेक्‍नोलॉजी (इंडिया), बैंक ऑफ इंडिया, पेटीएम (Paytm), पिरामल एंटरप्राइजेज, SAIL, L&T फाइनेंस होल्डिंग, सिंजनीज इंटरनेशनल, Voltas, ब्‍लू डार्ट एक्‍सप्रेस, NMDC

मिडकैप: टॉप 10 Sell

Vodafone Idea, IDFC फर्स्‍ट बैंक, REC, सन टीवी नेटवर्क, लॉरस लैब, L&T टेक्‍नोलॉजी सर्विसेज, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, मैक्‍स फाइनेंशियल सर्विसेज, येस बैक, बाटा इंडिया

LIC का शेयर दे सकता है 52% रिटर्न, IPO प्राइस से भारी डिस्‍काउंट पर निवेश का मौका

स्‍मालकैप: टॉप 10 Buy

साउथ इंडियन बैंक, हिंडवेयर होम इनोवेशन, सुला विनेयार्ड्स, अमारा राजा बैटरीज, EPL, एलिन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, हिंदुस्‍तान कॉपर, कल्‍पतरू पावर ट्रांसमिशन, जुबिलेंट इनग्रेविया, IIFL फाइनेंस

स्‍मालकैप: टॉप 10 Sell

हेरिटेज फूड्स, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मेटैलिक्‍स, रूट मोबाइल, सनटेक रियल्‍टी, मिंडा कॉर्प, कंप्‍यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, Disa India, KFin Technologies, स्‍टोव क्रॉफ्ट

निवेशकों का म्‍यूचुअल फंड पर भरोसा

जनवरी 2023 में इक्विटी म्युचुअल फंडों में फ्लो बढ़ा है. AMFI के अनुसार जनवरी 2023 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहले दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था. यानी इसमें करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ है. निवेशकों ने जनवरी में SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,856.18 करोड़ रुपये का निवेश किया. दिसंबर में SIP के जरिए कुल 13,573.08 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. जनवरी का नेट इनफ्लो 11,373 करोड़ रहा, जो दिसंबर 2022 में 4,491 करोड़ रुपये था.

Nykaa Adani Ports Adani Green Energy Zomato Adani Enterprises Paytm Stock Market Investment Mutual Fund