scorecardresearch

दिवाली सेल: Myntra पर कपड़ों, जूतों, एथनिक वियर पर 80% तक छूट, 4 नवंबर तक खरीदारी का मौका

मिंत्रा पर आज से दिवाली सेल शुरू हो गई है. यह सेल 4 नवंबर तक चलेगी.

मिंत्रा पर आज से दिवाली सेल शुरू हो गई है. यह सेल 4 नवंबर तक चलेगी.

author-image
एडिट
New Update
Myntra diwali sale starts from today big discount offers on clothes shoes ethnic wear

मिंत्रा पर आज से दिवाली सेल शुरू हो गई है. यह सेल 4 नवंबर तक चलेगी.

Myntra Diwali Sale: मिंत्रा (Myntra) पर आज से दिवाली सेल शुरू हो गई है. यह सेल 4 नवंबर तक चलेगी. इस सेल में कपड़ों समेत फैशन प्रोडक्ट्स पर 50 से 80 फीसदी की छूट मिलेगी. सेल में HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में कई प्रोडक्ट्स पर एक खरीदने पर दूसरा मुफ्त मिलने का भी ऑफर मौजूद है.

शर्ट पर 40 से 80 फीसदी का डिस्काउंट

मिंत्रा की दिवाली सेल में पुरुषों के लिए टी शर्ट पर 50 से 80 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. ट्राउजर और शॉर्ट्स पर 30 से 70 फीसदी छूट का ऑफर है. पुरुषों की घड़ियों पर 70 फीसदी तक की छूट मौजूद है. वहीं, पुरुषों के लिए जींस पर 40 से 80 फीसदी की छूट मिल रही है. स्पोर्ट्स शूज पर 30 से 80 फीसदी तक की छूट है. पुरुषों की जैकेट और स्वैटशर्ट पर 30 से 70 फीसदी की छूट है. फ्लिपफ्लॉप पर भी 30 से 70 फीसदी का डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं, पुरुषों की शर्ट पर 40 से 80 फीसदी का डिस्काउंट है.

Advertisment

लॉकडाउन में iPhone की बिक्री दुनियाभर में घटी, लेकिन Apple ने भारत से की रिकॉर्ड कमाई

ज्वैलरी 80 फीसदी तक सस्ती

सेल में महिलाओं के लिए ऑफर्स की बात करें, तो महिलाओं के जूतों पर 30 से 80 फीसदी की छूट है. साड़ी पर 50 से 80 फीसदी तक का डिस्काउंट मौजूद है. महिलाओं के टॉप और टी शर्ट पर 50 से 80 फीसदी की छूट मिलेगी. महिलाओं के शॉर्ट्स और ट्राउजर पर 30 से 70 फीसदी का डिस्काउंट मौजूद है. महिलाओं की घड़ियों पर 70 फीसदी तक छूट मिल रही है. ज्वैलरी पर 80 फीसदी की छूट है. हैंडबैग पर 40 से 80 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. महिलाओं के लिए कुर्ता पर 50 से 80 फीसदी की छूट है.

दिवाली पर भारतीय पहनावे पर भी बेहतरीन ऑफर मिल रहा है. सेल में महिलाओं के लिए भारतीय पहनावे पर 50 से 80 फीसदी की छूट है. पुरुषों के लिए भारतीय पहनावे पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट मौजूद है. सेल में स्पोर्ट्सवियर पर भी 30 से 80 फीसदी की छूट मौजूद है.

Myntra