scorecardresearch

Nandan Terry IPO: टॉवल बनाने वाली कंपनी लाएगी 255 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिए किए दस्तावेज

Nandan Terry IPO: अहमदाबाद स्थित नंदन टेरी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड कंपनी है. यह टेरी टॉवल और टॉवलिंग प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है.

Nandan Terry IPO: अहमदाबाद स्थित नंदन टेरी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड कंपनी है. यह टेरी टॉवल और टॉवलिंग प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है.

author-image
PTI
New Update
Nandan Terry files Rs 255-cr IPO papers with Sebi

चिरिपाल ग्रुप की कंपनी नंदन टेरी अपना IPO लाने जा रही है.

Nandan Terry IPO: चिरिपाल ग्रुप (Chiripal Group) की कंपनी नंदन टेरी (Nandan Terry) अपना IPO लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 255 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 40 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो इश्यू का आकार कम हो जाएगा.

Emcure Pharmaceuticals के IPO को SEBI की मंजूरी, 1100 करोड़ के नए शेयर किए जाएंगे जारी

जानें कंपनी के बारे में

Advertisment
  • अहमदाबाद स्थित नंदन टेरी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड कंपनी है. यह कंपनी टेरी टॉवल और टॉवलिंग प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. इसकी स्थापना साल 2015 में हुई थी.
  • टेरी टॉवल और टॉवलिंग प्रोडक्ट्स बनाने के अलावा, कंपनी बेहतर बिक्री के लिए अपनी इकाइयों में निर्मित कॉटन यार्न भी बेचती है.
  • वित्तीय वर्ष 2021 में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 538.52 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020 में 429.39 करोड़ रुपये से 25.42 प्रतिशत ज्यादा है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप में कॉटन यार्न, टॉवल और टॉवल प्रोडक्ट्स की बिक्री में वृद्धि के कारण हुई है.
  • वित्त वर्ष 2021 में इसका लाभ 23.38 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 1.22 करोड़ रुपये था.
  • Holani Consultants और BOI Merchant Bankers इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Ipo