scorecardresearch

Mutual Funs: सबसे कम लागत वाला ELSS फंड लॉन्‍च, एक्‍सपेंस रेश्‍यो सिर्फ 0.12%, निवेश के क्‍या हैं फायदे

ELSS: नावी का ELSS टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड एक पैसिव फंड है जो इंडिया निफ्टी 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगा.

ELSS: नावी का ELSS टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड एक पैसिव फंड है जो इंडिया निफ्टी 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mutual Funs: सबसे कम लागत वाला ELSS फंड लॉन्‍च, एक्‍सपेंस रेश्‍यो सिर्फ 0.12%, निवेश के क्‍या हैं फायदे

Tax Saver Fund: नावी ईएलएसएस टैक्स सेवर निफ्टी 50 फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.12 फीसदी है.

New Fund Offer: नावी म्यूचुअल फंड ने नावी ईएलएसएस (ELSS) टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह एक पैसिव ईएलएसएस टैक्स-सेवर फंड है. यह एनएफओ निवेश के लिए 14 फरवरी, 2023 को खुल चुका है और 28 फरवरी, 2023 को बंद होगा. डायरेक्ट प्लान के तहत 0.12 फीसदी के एक्सपेंस रेश्यो के साथ, यह भारत में सबसे कम लागत वाला टैक्‍स सेविंग ईएलएसएस फंड होगा.

सिर्फ 3 साल लॉक इन अवधि

धारा 80C के तहत विभिन्न टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स के बीच इस फंड में लॉक-इन अवधि सिर्फ 3 साल की है. लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद फंड के विद्रावल (Withdrawal) पर कोई एग्जिट-लोड नहीं होगा. निवेशक कम से कम 500 रुपये के साथ इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं.

म्‍यूचुअल फंड को मिली यह सुविधा

Advertisment

हाल ही में, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत म्यूचुअल फंड्स हाउस को यह इजाजत दी गई है कि वे चाहें तो एक्टिव ELSS स्कीम को बंद कर ओपेन एंडेड पैसिव ELSS स्कीम ला सकते हैं. नावी ELSS टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड के लॉन्च के साथ, नावी इन गाइडलाइंस का लाभ उठाने वाला भारत का पहला म्यूचुअल फंड होगा.

पैसिव निवेश को आसान बनाना प्राथमिकता

नावी ग्रुप के सह-संस्थापक सचिन बंसल का कहना है कि नावी ELSS टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड के साथ, नावी म्युचुअल फंड एक ऐसा उत्पाद लॉन्च कर रहा है, जो ग्राहकों की एक प्रमुख समस्या को हल करने पर फोकस्‍ड है. इस एनएफओ में 14 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 के बीच नावी ऐप पर या किसी भी म्यूचुअल फंड निवेश प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं.

फंड की खासियत

● नावी का ELSS टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड एक पैसिव फंड है जो इंडिया निफ्टी 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. यह फंड ग्राहकों को इनकम टैक्‍स एक्‍ट के धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्‍स बचत के साथ भारत की टॉप 50 कंपनियों में निवेश का दोहरा लाभ देगा.

● यह NFO निवेश के लिए खुल चुका है और 28 फरवरी 2023 को बंद होगा.

● डायरेक्ट प्लान के तहत केवल 0.12 फीसदी के एक्सपेंस रेश्यो के साथ यह फंड भारत में सबसे किफायती टैक्स-सेवर फंड है.

Elss Mutual Fund