/financial-express-hindi/media/post_banners/IthOf0myKCm82TuSpfif.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Nazara Tech, Tata Power, PFC, Birla Corp, Ashok Leyland, Adani Ports, Reliance Infra, Reliance Capital, Mazagon Dock, Pidilite Industries, United Spirits, Oil India, Bata India, Raymond, BHEL, Aurobindo Pharma, ABB India, Bosch, Aboott India, Apollo Hospitals, Engineers India, GSK Pharma, Lemon Tree, NALVO, NCC, RVNL, Page Industries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Adani Ports
आज 9 नवंबर 2023 को Adani Ports के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Aurobindo Pharma, ABB India, Bosch, Aboott India, Apollo Hospitals, Ashokl Leyland, Engineers India, GSK Pharma, Lemon Tree Hotels, NALVO, NCC, RVNL, Page Industries भी सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं.
Nazara Technologies
नाजारा टेक्नोलॉजीज का मुनाफा ने 31 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 24.2 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले की तिमाही में 15.77 करोड़ रुपये से 53.3 फीसदी अधिक है. कंपनी के गेमिंग और ईस्पोर्ट्स सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन से मुनाफा बेहतर हुआ. तिमाही के दौरान परिचालन से रेवेन्यू 297.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 263.8 करोड़ रुपये से 12.7 फीसदी अधिक है. EBITDA 21.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 30 फीसदी बढ़कर 27.9 करोड़ रुपये हो गया.
Bata India
देश की प्रमुख जूता-चप्पल कंपनी बाटा इंडिया का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 37.77 फीसदी घटकर 34 करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 54.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1.28 फीसदी घटकर 819.11 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 829.75 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च 5.31 फीसदी घटकर 747.61 करोड़ रुपये रह गया.
Reliance Infrastructure
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में घाटा बढ़कर 294.06 करोड़ रुपये हो गया है. मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का घाटा भी बढ़ गया है. कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 162.15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय बढ़कर 7,373.49 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 6,411.42 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च बढ़कर 7,100.66 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,395.09 करोड़ रुपये था.
PFC
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 6,628.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,229.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 22,403.69 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,344.39 करोड़ रुपये थी.
Birla Corp
एमपी बिड़ला ग्रुप की कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड का सितंबर, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 58.37 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी को 56.46 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही के दौरान बिड़ला कॉरपोरेशन की परिचालन आय 14.3 फीसदी बढ़कर 2,285.83 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,999.83 करोड़ रुपये थी.
Tata Power
निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टाटा पावर का मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 935.18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. टाटा पावर की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 16,029.54 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,181.07 करोड़ रुपये थी.
Reliance Capital
रिलायंस कैपिटल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी सितंबर में समाप्त तिमाही में 239 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 215 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 6,393 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,796 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च बढ़कर 6,679 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,756 करोड़ रुपये था.